The Vaccine War Box Office Collection: नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी स्टारर फिल्म द वैक्सीन वॉर 28 सितंबर को सिनेमघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के प्रमोशन के वक्त नाना पाटेकर फिल्म को लेकर काफी सुर्खियों में थे. वहीं, ये फिल्म विवेक अग्निहोत्री द्वारा डायरेक्ट की गई है जिन्होंने पिछली फिल्म द कश्मीर फाइल्स को डायरेक्ट किया था. द कश्मीर फाइल्स ने जबरदस्त कमाई कर रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद से द वैक्सीन वॉर का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा था. वहीं, The Vaccine War Box Office Collection पर भी सभी की निगाहें टिकी है.

द वैक्सीन वॉर फिल्म का मेन किरदार नाना पाटेकर हैं. ये एक मेडिकल ड्रामा फिल्म है जिसमें नाना पाटेकर की एक्टिंग काफी दमदार है. फिल्म कोरोना काल की याद को ताजा कर देती है. वहीं, डॉक्टर और वैज्ञानिकों की मेहनत को फिल्म में दिखाया गया है. हालांकि, कुछ निगेटिव बातें है कि, कोरोना काल में अस्पतालों की विफलता को नहीं दिखाया गया है. वहीं, फिल्म में मीडिया को दुश्मन की तरह दिखाया गया है.

यह भी पढ़ेंः ANIMAL Teaser: किसकी तलाश में रणबीर कपूर बन गए हैं ‘एनिमल’, रोंगटे खड़े कर देगा टीजर

The Vaccine War Box Office Collection

द वैक्सीन वॉर के बजट को लेकर कहा जा रहा कि, ये फिल्म 10 से 12 करोड़ के बजट में बनाई गई है. यानी ये फिल्म काफी लो बजट में बनाई गई है. ऐसे में फिल्म अपना बजट आसानी से कमाई कर सकती है. Sacnilk के मुताबिक, द वैक्सीन वॉर पहले दिन 2 करोड़ के साथ ओपनिंग कर रही है. हालांकि, इसमें कमी या बढ़ोतरी हो सकती है. कम बजट के मुताबिक, फिल्म की ओपनिंग अच्छी है. लेकिन विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को लेकर जिस तरह का क्रेज होना चाहिए वह नहीं दिख रहा है. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर जवान और फुकरे 3 की भी चुनौती है. फुकरे 3 भी 28 सितंबर को रिलीज हुई है. जिसकी ओपनिंग काफी जबरदस्त हुई है.

यह भी पढ़ेंः Fukrey 3 Box Office Collection Day 1: फुकरे 3 ने पहले दिन मचाया धमाल, हंसा-हंसा कर कमाए इतने करोड़

विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी ‘द वैक्सीन वॉर’ का प्रोडक्शन पल्लवी जोशी के प्रोडक्शन हाउस आई एम बुद्धा ने किया है. द वैक्सीन वॉर’ की स्टार कास्ट में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, राइमा सेन, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी अहम किरदारों में हैं. फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया गया है.