The Kerala Stroy: द केरल स्टोरी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (The Kerala Story Box Office Collection) धमाकेदार है. पहले दिन से फिल्म का कलेक्शन लगातार ऊपर की ओर जा रही है. 5 मई को रिलीज के बाद वीकेंड पर कलेक्शन में उछाल आया. वहीं वीकेंड के बाद भी इसके कलेक्शन में ज्यादा कमी नहीं आई है. अब ये दूसरे वीकेंड पर अलग रिकॉर्ड तोड़ सकती है. लेकिन इससे पहले ही द केरल स्टोरी (The Kerala Story) ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
दरअसल, The Kerala Story ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन यानी कमाई के मामले में साल 2023 की टॉप 5 फिल्मों में शामिल हो गई है. वहीं, इस फिल्म के और आगे बढ़ने की पूरी संभावना है. क्योंकि, इस फिल्म की सिनेमाघरों में महज 5 दिन हुई है और इसकी कमाई 50 करोड़ से ऊपर हो गई है. करीब 30 करोड़ की बजट में बनी फिल्म ने अपने बजट की कमाई पूरी कर ली है.
यह भी पढ़ेंः Box Office Collection के मामले में साल 2023 में अब तक 10 फिल्में जो साबित हुई Disaster, कमाई चौंका देगी
The Kerala Story बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
द केरल स्टोरी की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 6 दिनों में 68 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. यानी ये फिल्म अब 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है. अगर ये दूसरे हफ्ते में 100 करोड़ की कमाई कर लेती है तो फिल्म रिकॉर्ड कायम कर लेगी. द केरल स्टोरी का कलेक्शन पहले दिन 8.03 करोड़ था, दूसरे दिन 11.22 करोड़, तीसरे दिन 16.4 करोड़, चौथे दिन 10.07 करोड़ और पांचवें दिन 11.14 करोड़ रहा. वहीं, अब छठे दिन इसकी कमाई करीब 12 करोड़ की है.
2023 में बड़ी फिल्मों को द केरल स्टोरी ने पीछे छोड़ा
साल 2023 में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई है. जिसमें अक्षय कुमार की सेल्फी, अर्जुन कपूर की कुत्ते, अदित्य राय कपूर की गुमराह, सामंथा की शाकुंतलम जैसी फिल्में शामिल हैं. ये बड़े स्टारडम और बड़े बजट की फिल्म हैं लेकिन इन सभी फिल्मों को अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी ने पीछे छोड़ दिया है. इन सभी से कलेक्शन के मामले में द केरल स्टोरी काफी आगे निकल चुकी है और रिकॉर्ड कामय कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः Box Office Collection पर होगी चार फिल्मों की परीक्षा, चार स्टार्स पर 1600 करोड़ का लगा है दांव
साल 2023 में कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्में
- पठान- 543.09 करोड़
- तू झूठी मैं मक्कार- 147.28 करोड़
- किसी का भाई किसी की जान- 109.2 करोड़ (10 मई)
- भोला- 92.86 करोड़ (10 मई)
- द केरल स्टोरी- 68.86 करोड़ (10 मई)
आपको बता दें, द केरल स्टोरी अगर इसी तरह से कमाई करती रही तो वह जल्द ही अजय देवगन की फिल्म भोला और सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को भी कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ देगी.