The Kerala Story Box Office Collection Day 30: फिल्म द केरल स्टोरी 5 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म के प्रोड्यूसर्स और बाकी टीम ने नहीं सोचा था कि ये फिल्म 1 महीने के अंदर 230 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लेगी. फिल्म में जो कहानी दिखाई गई है वो केरल की है जहां हिंदू लड़कियों के साथ क्या-क्या होता है ऐसा दिखाया गया है. अब इसमें कितना सच है कितना नहीं ये तो कहना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन फिल्म में दिखाते हुए ये दावा किया गया है कि वहां ऐसा होता है. फिलहाल आपको बताते हैं कि फिल्म द केरल स्टोरी ने 1 महीने में कितना कमाया है.

यह भी पढ़ें: Box Office की 6 बेस्ट एक्ट्रेस ठुकरा चुकी है शाहरुख खान का ऑफर, एक तो साउथ की स्टार एक्ट्रेस

फिल्म द केरल स्टोरी ने कितना कमाया? (The Kerala Story Box Office Collection Day 30)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म द केरल स्टोरी ने पहले दिन 8.03 करोड़, दूसरे दिन 11.22 करोड़, तीसरे दिन 16.4 करोड़, चौथे दिन 10.07 करोड़, पांचवे दिन 11.14 करोड़, छठे दिन 12 करोड़, सातवें दिन 11 करोड़, आठवें दिन 12.23 करोड़, 9वें दिन 17 करोड़, 10वें दिन 22 करोड़, 11वें दिन 13 करोड़, 12वें दिन 10 करोड़, 13वें दिन 9.25 करोड़, 14वें दिन 7.50 करोड़, 15वें दिन 6 करोड़, 16वें दिन 9 करोड़, 17वें दिन 12 करोड़, 18वें दिन 6 करोड़, 19वें दिन 4.45 करोड़, 20वें दिन 3 करोड़, 21वें दिन 3 करोड़, 22वें दिन 2.50 करोड़, 23वें दिन 3.50 करोड़, 24वें दिन 5 करोड़, 25वें दिन 2.50 करोड़, 26वें दिन 2.76 करोड़, 27वें दिन 1.80 करोड़, 28वें दिन 1.25 करोड़, 29वें दिन 1 करोड़ और 30वें दिन 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 30 दिनों में 234.47 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर लिया है.

यह भी पढ़ें: Highest Paid Director of Bollywood: ये डायरेक्टर्स एक फिल्म के लेते हैं करोड़ों, जानें सिद्धार्थ आनंद से लेकर अयान मुखर्जी तक की फीस

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म द केरल स्टोरी को रिलीज हुए 30 दिन हो गए हैं और फिल्म तेजी से 250 करोड़ की तरफ बढ़ रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म जल्द ही उसे भी पार कर लेगी. साल 2023 की तेजी से कमाई करने वाली पहली फिल्म पठान बनी और अब दूसरी फिल्म द केरल स्टोरी बन गई है. ये दोनों फिल्म साल की ब्लॉकबस्टर फिल्में बन चुकी हैं. फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद देखने को मिला और फिल्म को उसका ही सबसे बड़ा फायदा मिला. फिल्म के निर्देशक सुदिप्तो सेन ने फिल्म में केरल में होने वाले धर्मांतरण को दिखाया है.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन फिल्मों ने कमाए 100 करोड़ से ज्यादा फिर बनी Box Office Flops, जानें कैसे