The Kerala Story Box Office Collection Day 28: फिल्म द केरल स्टोरी पर विवाद अभी भी थमा नहीं है लेकिन मेकर्स को विवादित बातों के साथ कलेक्शन भी बटोरने को मिल रहा है. फिल्म में केरल में होने वाले धर्मांतरण वाली घटना को दिखाया गया है. एक्ट्रेस अदा शर्मा के अभिनय की जमकर तारीफ हुई और लोग उनके बारे में तमाम छोटी-बड़ी बातें भी जानना चाहते हैं. अदा शर्मा ने फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है और फिल्म 5 मई को रिलीज हुई थी. फिल्म ने 20 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और अब चलिए आपको 28वें दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Box Office के इन 6 भारतीय Actor ने हासिल किया है ये मुकाम, 200 और 500 नहीं 1000 करोड़ का क्लब

फिल्म द केरल स्टोरी ने 28 दिनों में कितना कमाया? (The Kerala Story Box Office Collection Day 28)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म द केरल स्टोरी ने पहले दिन 8.03 करोड़, दूसरे दिन 11.22 करोड़, तीसरे दिन 16.4 करोड़, चौथे दिन 10.07 करोड़, पांचवे दिन 11.14 करोड़, छठे दिन 12 करोड़, सातवें दिन 11 करोड़, आठवें दिन 12.23 करोड़, 9वें दिन 17 करोड़, 10वें दिन 22 करोड़, 11वें दिन 13 करोड़, 12वें दिन 10 करोड़, 13वें दिन 9.25 करोड़, 14वें दिन 7.50 करोड़, 15वें दिन 6 करोड़, 16वें दिन 9 करोड़, 17वें दिन 12 करोड़, 18वें दिन 6 करोड़, 19वें दिन 4.45 करोड़, 20वें दिन 3 करोड़, 21वें दिन 3 करोड़, 22वें दिन 2.50 करोड़, 23वें दिन 3.50 करोड़, 24वें दिन 5 करोड़, 25वें दिन 2.50 करोड़, 26वें दिन 2.76 करोड़, 27वें दिन 1.80 और 28वें दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस हिसाब से फिल्म ने 231.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर आनेवाली फिल्म के लिए महेश बाबू ने किया ऐसा काम, बॉलीवुड से हॉलीवुड तक सब होंगे हैरान

कितना है फिल्म द केरल स्टोरी का बजट (The Kerala Story Budget)

खबरों के मुताबिक, फिल्म द केरल स्टोरी का बजट 30-40 करोड़ रुपए है और फिल्म ने ये आंकड़ा 1 हफ्ते में पार कर लिया था. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, फिल्म इस वीकेंड पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. फिल्म की कहानी का समर्थन कई राजनीति पार्टी भी कर रही हैं और हिंदू धर्म के लोग भी फिल्म को देखने पर जोर दे रहे हैं. फिल्म में अदा शर्मा लीड एक्ट्रेस हैं जिनके काम की जमकर तारीफ हो रही है. अदा शर्मा इससे पहले फिल्म 1920 में अपने अभिनय का कमाल दिखा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: Pichaikkaran 2 Box Office Day 13: फिर कम हुई फिल्म पिचैककरण 2 की कमाई, क्या 50 करोड़ कमाएगी?