मशहूर जादूगर ओपी शर्मा (OP Sharma) का किडनी फेल होने से निधन हो गया है. उन्होंने शनिवार (15 अक्टूबर) को उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. 76 वर्षीय शर्मा उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले थे. परिवार में उनके तीन बेटे प्रेम प्रकाश शर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा और पंकज प्रकाश शर्मा के साथ एक बेटी रेणु और पत्नी मीनाक्षी शर्मा हैं. ओपी शर्मा रंगमंच और इंद्रजाल की दुनिया की एक बड़ा नाम थे.
यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने बदला था धर्म? जानें किस्सा
ओपी शर्मा कानपुर के बर्रा स्थित भूत बंगले नाम के घर में रह रहे थे. उन्होंने जादूगरी के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की थी. उनके शो के टिकट तुरंत बिक जाय करते थे. आजतक की एक रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि ओपी शर्मा ने अपने करियर में 34,000 से अधिक मैजिक शो किए थे. समाजवादी पार्टी ने उनकी लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए 2002 में उन्हें गोविंद नगर से विधानसभा चुनाव का टिकट भी दिया था. हालांकि, 2019 में वह भाजपा में शामिल हो गए थे. शर्मा मूल रूप से बलिया जिले के निवासी थे.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 First Eviction: दूसरे हफ्ते श्रीजिता डे हुईं बेघर, ये लोग थे नॉमिनेटेड
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ओपी शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, “कई दशकों से जादू के स्टेज के वन मैन शो, विश्व प्रसिद्ध जादूगर कानपुर निवासी श्री ओपी शर्मा जी के निधन की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को अपार दु:ख सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति.”
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: ‘शर्ट निकालने पर मजबूर मत करो’, शालिन भनोट से ऐसा क्यों बोले सलमान खान?
जी न्यूज की खबर के मुताबिक़, जादूगर ओपी शर्मा जब भी किसी शहर में कोई शो करने जाते थे तो उनके साथ 100 से ज्यादा लोगों का काफिला जाया करता था. उनकी टीम में कई सहयोगी शामिल थे – कलाकार, संगीतकार, गायक, मेकअप मैन, लाइटिंग कंट्रोलर, पेंटर, दर्जी आदि. जब ओपी शर्मा एक जगह से दूसरी जगह जाते थे, तो उनका सारा सामान 16 से अधिक ट्रक में फिट हुआ करता था.