The Great Indian Family Box Office Collection: विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमली का बॉक्स ऑफिस पर हालत पस्त दिख रही है. बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म 21 दिनों से अपना डंका बजा रही है. ऐसे में द ग्रेट इंडियन फैमली का जवान से टक्कर लेना महंगा पड़ रहा है. The Great Indian Family Box Office Collection पहले तीन दिन करोड़ में हुई थी. इसके बाद ये धड़ाम से नीचे गिरी है.
बता दें, हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके आई थी. सारा अली खान के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की गई. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. लंबे समय के बाद विक्की कौशल को सुपरहिट फिल्म मिली. लेकिन अब द ग्रेट इंडियन फैमली के साथ वापस बॉक्स ऑफिस पर आए हैं तो फिल्म को ज्यादा पसंद नहीं की जा रही है. वहीं, मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है तो उन्हें निराशा हाथ लगते दिख रही है.
यह भी पढ़ेंः Tiger का मैसेज मिलते ही पक्की हो गई 100 करोड़ की ओपनिंग का बिजनेस, सलमान ने Tiger 3 के टीजर से हिला डाला
The Great Indian Family Box Office Collection
आपको बता दें, रिपोर्ट के मुताबिक, द ग्रेट इंडियन फैमली छोटे बजट की फिल्म है. ये करीब 40 करोड़ के बजट में बनाई गई है. लेकिन पहले तीन दिन करोड़ में कमाई करने वाली फिल्म चौथे दिन से करोड़ से नीचे आ गई है. वहीं, 6 दिनों में इसकी कमाई 10 करोड़ भी नहीं पहुंच पाई है. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 1.3 करोड़ की कमाई की. दूसरे दिन 1.7 करोड़ की कमाई की. वीकेंड पर तीसरे दिन थोड़ा अच्छा रिस्पॉन्स दिखा और फिल्म ने 2 करोड़ की कमाई की.
वहीं, चौथे दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पस्त दिखी. फिल्म सोमवार को चौथे दिन 85 लाख की कमाई की. वहीं, मंगलवार को पांचवे दिन करीब 91 लाख और छठे दिन करीब 82 लाख की कमाई करते दिख रही है. इसके साथ ही फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमली ने छह दिनों में करीब 7.58 करोड़ की ही कमाई कर सकी है. ऐसे में इस फिल्म का सफल हो पाना मुश्किल लग रही है.
यह भी पढ़ेंः Jawan Box Office Collection Day 21: जवान की कमाई 21 दिनों बाद सबसे निचले स्तर पर, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर सब पड़ भारी
बता दें, जवान का कलेक्शन नीचले स्तर पर होने के बाद भी रोजाना करीब 5 करोड़ हो रहा है. ऐसे में जवान के बॉक्स ऑफिस पर होते हुए फिल्म को रिलीज करना भारी पड़ रहा है. वहीं, इस हफ्ते फुकरे 3 और द वैक्सीन वार बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है. ऐसे में द ग्रेट इंडियन फैमली के लिए चुनौती दोगुनी होने वाली है.