First Wild Card Entry in Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में जहां घरवालों में घमासान लड़ाइयां हो रही हैं वहीं मेकर्स शो को अलग दिशा में ले जा रहे. अब घर में इस सीजन की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री हो रही है जो सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के बहुत अच्छे दोस्त फहमान खान (Fahmaan Khan) हैं. इसका प्रोमो (Bigg Boss Promo) दिखाया जा चुका है और सुंबुल ये भी कहती हैं कि अब उन्हें किसी की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें: साजिद खान 15 की उम्र में क्यों गए थे जेल? जानें उनके सबसे बड़े विवाद
फहमान खान की होगी बिग बॉस में एंट्री
शो का प्रोमो जारी हुआ है कि बिग बॉस 16 के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा जब शालिन भनोट और टीना दत्ता का सुंबुल के साथ भयंकर झगड़ा होता है. उसके बाद जब सुंबुल बहुत टूट जाती हैं तो उसके बाद पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होती है और वे एक्टर फहमान खान हैं.
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या के साथ खड़ी ये लड़की है देश की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक, देखें लेटेस्ट फोटोज
फहमान खान को देखकर सुंबुल कहती हैं ये सपना है क्या अरे तू तो सच में आ गया. इसके बाद सुंबुल उन्हें पकड़कर बहुत रोती हैं. उसके बाद वो बहुत खुश हो जाती हैं और सभी घरवाले उनसे मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने की है भारतीय क्रिकेटर से शादी, देखें लिस्ट
पिछले कुछ दिनों से सुंबुल अकेली अकेली लग रही थीं. वे हर बात पर रो देती थीं और इसलिए पिछले दिनों उनके पिता से भी मेकर्स ने बात कराई. अब सुंबुल को उनका बेस्ट फ्रेंड मिल गया है तो हो सकता है कि उनका खेल अलग ही लेवल पर चला जाए.
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा, क्या आपने देखी मालती मैरी की फोटो
जानकारी के लिए बता दें, फहमान खान ने सुंबुल के साथ उनका सुपरहिट शो इमली में काम किया है. दोनों ने लीड कपल का किरदार निभाया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. तो अब देखना ये है कि उनके अफवाह वाले रिश्ते की पोल इस शो में खुलेगी या नहीं.