पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की नई फिल्म (Film) ‘जोगी‘ (Jogi) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो गई है. यह फिल्म 1984 के सिख विरोधी दंगों पर आधारित है. फिल्म में दिलजीत के साथ नीलू कोहली (Nilu Kohli) ने भी अहम भूमिका निभाई है. ‘जोगी’ नीलू कोहली के करियर की अहम फिल्म है. एक इंटरव्यू के दौरान नीलू ने बताया कि इस फिल्म को करते हुए उनकी दर्दनाक यादें ताजा हो गईं.

यह भी पढ़ें: Vikram Vedha Review पर केआरके ने दी बॉलीवुड को धमकी! ट्वीट कर कही ये बात

दंगों ने तबाह कर दिया परिवार 

आजतक के मुताबिक, नीलू ने बताया कि उन्हें 1984 की यादें बहुत अच्छे से याद हैं. उन्होंने बताया कि इस दंगे का उनके परिवार पर बहुत बुरा असर पड़ा. उस समय वह चंडीगढ़ में थीं, लेकिन उनके माता-पिता रांची में थे. उन्होंने बताया कि उस दंगे में उनके पिता का सब कुछ खो गया था. रिटायरमेंट के बाद उनके पास कुछ बचत बची थी. इस पैसे से उन्होंने अपने भाई के साथ कारोबार शुरू किया, लेकिन उन दंगों में सब बर्बाद हो गया और वह उस सदमे से कभी बाहर नहीं आ पाए. इसके बाद उनकी मौत हो गई.

उन्होंने आगे बताया कि ‘जोगी’ में एक सीन है, जो उनकी असल जिंदगी से काफी मिलता-जुलता है. इस सीन को लेकर उनका कहना है कि फिल्म में जोगी को बाल काटते हुए दिखाया गया है. किसी भी सरदार के लिए बाल कटवाना बड़ी बात होती है. ऐसा ही कुछ उनकी मां और भाई के साथ भी हुआ. नीलू ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी, क्योंकि वह उस दौर से गुजर चुकी थीं.

यह भी पढ़ें: Master Chef India Auditions: कोलकाता में कब और कहां है ऑडिशन? जानें यहां सबकुछ

फिल्म की स्क्रिप्ट सुनकर हैरान रह गयी नीलू 

जोगी का निर्देशन अली अब्बास ने किया है. इससे पहले वह ‘गुंडे’, ‘सुल्तान’ और ‘भारत’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं. नीलू का कहना है कि अली सर अपनी कमर्शियल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. तो जब मैंने ‘जोगी’ के बारे में सुना तो मैं चौंक गई. वहीं अगर नीलू कोहली के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके करियर की शुरुआत ‘मेरे अंगने में’ शो से हुई थी. इसके बाद वह ‘शास्त्री सिस्टर्स’, ‘मधुबाला- एक इश्क एक जुनून’ और ‘छोटी सरदारनी’ जैसे शो में नजर आई.