छोटे पर्दे का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस अपने 15वें सीजन के साथ एक बार फिर कलर्स पर प्रसारित होने की तैयारी में है. 2 अक्टूबर को इसका प्रीमियर होगा जो रात 9.30 बजे प्रसारित होगा लेकिन उसके बाद से सोमवार से शुक्रवार ये रात 10.30 बजे से आएगा. शो में पहले चार लोगों की एंट्री कंफर्म हुई थी जिसमें निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, डोनल बिष्ट और उमर रियाज के नाम शामिल हैं. अब एक नया प्रोमो आया है जिसमें तीन और लोगों के नाम कंफर्म हुए हैं.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15 में आसिम के भाई की एंट्री , 4 सदस्यों के नाम घोषित

कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर प्रोमो शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा, ‘बिग बॉस 15 के इस जंगल में दंगल करने आ रहे हैं बड़े ही अद्भुत कंटेस्टेंट्स. क्या आप इन्हें पहचान सकते हैं?’

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस 15 में कंफर्म हुए 3 नए कंटेस्टेंट्स

करण कुंद्रा (Karan Kundra): करण छोटे पर्दे के पॉपुलर एक्टर हैं, जिनकी लड़कियां काफी दीवानी हैं. करण ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल कितनी मोहब्बत है से की थी और इसके बाद इन्होंने कई सीरियल में काम किया है. बिग बॉस में इनका नया अंदाज देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चैटर्जी ने ठुकराया Bigg Boss 15 का ऑफर, बोलीं- बाहर कमा लेती हूं ज्यादा पैसे

सिंबा नागपाल (Simba Nagpal): सिंबा एम टीवी के रियलिटी शो की कंटेस्टेंट्स हैं.यह कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं.

तेजस्वी प्रकाश (Tejashwi Prakash): टीवी एक्ट्रेस और खतरों के खिलाड़ी में अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए लोकप्रियता हासिल करने वाली तेजस्वी प्रकाश में शो का हिस्सा होंगी.

अफसाना (Singer Afsana): अगर आपने तितलिया वर्गा सुना होगा तो इस सिंगर का नाम अफसाना है और वे इस शो में गाना गाते हुए एंट्री करेंगी. पहली झलक में उन्होंने ऐसा ही किया है.

यह भी पढ़ें: क्या बिग बॉस 15 में होगी रुबीना दिलैक की एंट्री?, जानें पूरा माजरा