जोसेफ विजय चंद्रशेखर को थलपति विजय (Thalapathy Vijay) के नाम से फैन्स बुलाते हैं. तमिल फिल्म इंडस्ट्री के यह महान एक्टर्स में शुमार हैं. दो दशक का इनका फिल्मी दुनिया में करियर रहा है. करियर में एक्टर ने करीब 65 फिल्में की हैं और हर फिल्म लगभग हिट हुई है. कुछ ने तो रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर डाली है. थलपति विजय न सिर्फ एक्टिंग के लिए सुर्खियों में रहते हैं बल्कि डांसिंग से भी लोगों को दीवाना बना लेते हैं. बता दें कि थलपति विजय 22 जून को अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
फैन से रचाई थी शादी
थलपति विजय की पर्सनल लाइफ के बारे में बताएं तो एक्टर ने एक फीमेल फैन संग रियल लाइफ में शादी रचाई हुई है. थलपति विजय से उनकी फीमेल फैन संगीता सोरनालिंगम (Sangeeta Sornalingam) मिलने आई थीं. थलपति विजय ने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह अपनी किसी फीमेल फैन संग इस तरह रियल लाइफ में शादी रचा लेगें. जब संगीता थलपति से मिली, तो वह बड़े स्टार नहीं बने थे.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने आर माधवन से क्यों मांगा था काम? रॉकेट्री में फीस भी ना ली!
थलपति विजय को संगीता फिल्म ‘पूवे उनक्कगा’ (1996) की बधाई देने आई थीं. यह फिल्म केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी हिट हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक संगीता से पहली मुलाकात के बाद ही विजय उनसे काफी इंप्रेस हो गए थे. संगीता उनसे मिलने के लिए लंदन से इंडिया आई थीं, यह बात जानकार एक्टर काफी खुश हुए थे.
यह भी पढ़ें: Aashiq Hoon Full Lyrics: आशिक हूं गाने का फुल लिरिक्स क्या है?
दोस्ती बदली प्यार में
विजय ने उन्हें शाम को अपने घर आने का न्यौता तक दे दिया था. दोनों के बीच दोस्ती हुई और प्यार परवान चढ़ा. तीन साल एक-दूजे को डेट करने के बाद एक्टर ने संगीता से शादी रचा ली. हालांकि दोनों को साथ में देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक रहते हैं.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ऐसी 6 फिल्में जो रहीं सुपर फ्लॉप लेकिन इनके गाने हुए Super Hit
थलपति विजय के पिता ने संगीता से एक्टर संग शादी करने का सवाल पूछा था. संगीता ने तुरंत हां कह दिया था. विजय और संगीता ने 25 अगस्त साल 1999 में क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी रचा ली थी. दोनों की शादी काफी दिनों तक सुर्खियों में रही थी और साउथ सिनेमा के कई सेलेब्स इसमें शामिल हुए थे.