Mohammad Faiz New Song: कुछ महीनों पहले हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने इंडियन आइडल सीजन 12 के कुछ कंटेस्टेंट्स से अपने यूट्यूब चैनल पर गाने गवाए. अब इसमें एक के बाद एक नए सिंगर्स को मौका मिलता है और फैंस उनके इस सीरीज को पसंद करते हैं. नए सिंगर्स को भी एक बड़ा मौका मिल जाता है और वे गाने यूट्यूब पर ट्रेंडिंग रहते हैं. इस बार सुपरस्टार सिंगर्स 2 विनर मोहम्मद फैज का गाना ‘तेरे लिए’ गाना 30वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. अगर आपको ‘मेरे लिए’ के हिंदी लिरिक्स (Terre Liye Lyrics in Hindi) चाहिए तो ये बिल्कुल सही जगह है.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Ke Raja Lyrics in Hindi: ‘उत्तराखंड के राजा’ के हिंदी लिरिक्स

यह भी पढ़ें: Merre Liye Lyrics in Hindi: मोहम्मद फैज के गाने ‘मेरे लिए’ के हिंदी लिरिक्स

हिमेश रेशमिया मेलोडीज नाम के यूट्यूब चैनल पर 5 सितंबर को अपलोड किया गया था. खबर लिखे जाने तक इसे 1,499,427 लोगों ने देख लिया है. इस गाने को मोहम्मद फैज ने गाया है जबकि इसके बोल और म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने तैयार किए हैं.

यह भी पढ़ें: Kaale Naina Song Lyrics In Hindi: शमशेरा के ‘काले नैना’ गाने के पूरे लिरिक्स

 ‘तेरे लिए’ के हिंदी लिरिक्स

रुसवा होकर हमसे, कभी दूर ना जाना

चाहे जो भी हो इश्क हमसे जरूर निभाना

रब की सोगात तू सनम, तुझको खोने से मैं डरूं

तेरी आंखें है आईना, खुद को इनमे देखा करूं

ये दिल की सुर्ख तनहाईयां

ये दिल की मस्त बेफीकरियां

ये दिल की नर्म गुस्ताखियां तेरे लिए

ये दिल की सुर्ख तनहाईयां

ये दिल की मस्त बेफीकरियां

ये दिल की नर्म गुस्ताखियां तेरे लिए

तेरे लिए, तेरे लिए, तेरे लिए

क्या करू मैं जाने जाना

दिल पे बस नही चलता है

तुझको देखते ही मेरा

ये जहां पिघलता है

ये दिल की ज़र्फ़ बेबाकीयां

ये दिल की अश्क़ रुसवाइयां

ये दिल की मुश्क बेचैनियां तेरे लिए

तेरे लिए, तेरे लिए, तेरे लिए

मेरे जिस्म-ओ-जान की गर्मी

मेरी हर तड़प का सागर

तेरे ही लिए ही मेरी

जीवन ज्योत है उजागर

ये दिल की सख्त अंगड़ाइयां

ये दिल की जफ्त गहराइयां

ये दिल की तंग बेताबियां तेरे लिए

तेरे लिए

रब की सोगात तू सनम

तुझको खोने से मैं डरूं

मेरी आंखें है आईना

खुद को इनमे देखा करूं

ये दिल की सुर्ख तनहाईयां

ये दिल की मस्त बेफीकरियां

ये दिल की नर्म गुस्ताखियां तेरे लिए

ये दिल की सुर्ख तनहाईयां

ये दिल की मस्त बेफीकरियां

ये दिल की नर्म गुस्ताखियां तेरे लिए

तेरे लिए, तेरे लिए, तेरे लिए.

यह भी पढ़ें: Lemonade Lyrics In Hindi: दिलजीत दोसांझ के ‘लेमनेड’ गाने के पूरे लिरिक्स