Teri Mitti song Lyrics in Hindi: 15 अगस्त 2022 यानी सोमवार के दिन देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence day 2022) मनाया जाएगा. इस बात को तो सभी लोग जानते हैं कि लाखों बलिदानों और कई दशकों की लंबी लड़ाई के बाद हमको आजाद हवा में सांस लेने का अवसर मिला है. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों को याद करके उन्हें श्रदांजलि दी जाती है. इस दिन हर देशवासी देशभक्ति गीत सुनता है, तो चलिए देखते हैं ‘तेरी मिट्टी’ गाने के हिंदी लिरिक्स.

यह भी पढ़ें: Maa Tujhe Salaam Song Lyrics: ‘मां तुझे सलाम’ देशभक्ति गीत के हिंदी लिरिक्स

तलवारों पे सर वार दिए

अंगारों में जिस्म जलाया है

तब जाके कहीं हमने सर पे

ये केसरी रंग सजाया है…

ए मेरी ज़मीं अफसोस नहीं

जो तेरे लिए सौ दर्द सहे

मेहफूज रहे तेरी आन सदा

चाहे जान मेरी ये रहे ना रहे

ऐ मेरी ज़मीं महबूब मेरी

यह भी पढ़ें: Vande Mataram lyrics in Hindi: भारत के राष्ट्रीय गीत के लिरिक्स हिंदी में

मेरी नस-नस में तेरा इश्क बहे

फीका ना पड़े कभी रंग तेरा

जिस्मों से निकल के खून कहे

तेरी मिट्टी में मिल जावां

गुल बनके मैं खिल जावां

इतनी सी है दिल की आरजू

तेरी नदियों में बेह जावां

तेरे खेतों में लेहरावां

इतनी सी है दिल की आरजू

ओ.. ओ.. ओओ..

सरसों से भरे खलिहान मेरे

जहाँ झूम के भंगड़ा पा न सका

आबाद रहे वो गाँव मेरा

यह भी पढ़ें: ‘Jana gana mana’ meaning in hindi: भारत के राष्ट्रगान का हिंदी में मतलब 

जहाँ लौट के बापस जा न सका

ओ वतना वे, मेरे वतना वे

तेरा मेरा प्यार निराला था

कुर्बान हुआ तेरी अस्मत पे

मैं कितना नसीबों वाला था

तेरी मिट्टी में मिल जावां

गुल बनके मैं खिल जावां

इतनी सी है दिल की आरजू

तेरी नदियों में बेहजावां

तेरे खेतों में लेहरावां

इतनी सी है दिल की आरजू

केसरी…

हो हीर मेरी तू हंसती रहे

तेरी आँख घड़ी भर नम ना हो

मैं मरता था जिस मुखड़े पे

कभी उसका उजाला कम ना हो

ओ माई मेरी क्या फिकर तुझे

क्यूँ आँख से दरिया बेहता है

तू कहती थी तेरा चाँद हूँ मैं

और चाँद हमेशा रहता है

तेरी मिट्टी में मिल जावां

गुल बनके मैं खिल जावां

इतनी सी है दिल की आरजू

तेरी नदियों में बेहजावां

तेरे फसलों में लेहरावां

इतनी सी है दिल की आरजू

केसरी.