Pichaikkaran 2 Box Office Day 2: जब से हिंदी बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली फिल्म की सीरीज आई है तब से साउथ फिल्मों का क्रेज हिंदी दर्शकों पर बढ़ गया है. साउथ की फिल्में लोगों को पसंद आने लगी हैं और उन फिल्मों को जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिलता है. वहीं अगर फिल्म हिंदी में ना रिलीज होकर सिर्फ एक भाषा में रिलीज होती है तब भी वो फिल्में अच्छा कलेक्शन करती हैं. ऐसी ही एक फिल्म पिचैककरण 2 भी है जो 19 मई को तमिल भाषा में रिलीज हुई है. चलिए आपको बताते हैं फिल्म ने दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया है
यह भी पढ़ें: Chatrapathi Box Office Collection Day 9: फिल्म छत्रपति 9वें दिन हुई धड़ाम, जानें टोटल कलेक्शन
फिल्म पिचैककरण 2 ने कितने की ओपनिंग की? (Pichaikkaran 2 Box Office Day 2)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म पिचैककरण ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दो दिनों में 13 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन खड़ा किया है. फिल्म में तमिल एक्टर विजय एंथोनी लीड रोल में नजर आए हैं और तमिल भाषा के लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं. विजय एंथोनी का एक्शन अवतार फैंस काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन फिल्म में दूसरे कलाकारों के काम की भी तारीफ कर रहे हैं. विजय एंथोनी के अलावा काव्या थापड़, ऋतिका सिंह, देव गिल और मंसूर अली खान ने भी अहम किरदार निभाए हैं.
यह भी पढ़ें: IB 71 Box Office Collection Day 9: फिल्म आईबी 71 ने कमाई में हुई धीमी, जानें अब तक का कलेक्शन
फिल्म पिचैककरण साल 2016 में आई थी जिसका सिक्वल 19 मई 2023 को रिलीज किया गया है. फिल्म आगे भी अच्छा कलेक्शन कर सकती है और इसका ट्रेलर काफी पसंद किया गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म दसरा, फिल्म कस्टडी, फिल्म 2018 और फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 सभी साउथ की फिल्में थीं और सभी ने अच्छा कलेक्शन किया है. हालांकि रवि तेजा की फिल्म रावणासुर और नागा चैतन्य की फिल्म कस्टडी तमिल और तेलुगू जैसी सिंगल भाषाओं में रिलीज हुई है. फिल्मों को काफी पसंद किया गया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया.
यह भी पढ़ें: The Kerala Story Box Office Collection Day 16: फिल्म द केरल स्टोरी 16वें दिन की जबरदस्त कमाई, जानें टोटल कलेक्शन