Pichaikkaran 2 Box Office Day 13: साउथ की तमिल भाषा में रिलीज हुई फिल्म पिचैककरण का दूसरा पार्ट 19 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ. फिल्म में तमिल एक्टर विनोद एंथोनी का अभिनय कुछ ऐसा नजर आया कि लोगों ने जमकर तालियां बजाईं. सिंगल भाषा में रिलीज होने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कम ही कमाई कर पाती हैं लेकिन फिल्म पिचैककरण 2 ने अच्छा-खासा कलेक्शन तैयार कर लिया. अब चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म पिचैककरण 2 ने अब तक कितना कमाया है?

यह भी पढ़ें: Box Office के इन 6 भारतीय Actor ने हासिल किया है ये मुकाम, 200 और 500 नहीं 1000 करोड़ का क्लब

फिल्म पिचैककरण 2 ने अब तक कितना कमाया? (Pichaikkaran 2 Box Office Day 13)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म पिचैककरण ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 5.65 करोड़, तीसरे दिन 6 करोड़, चौथे दिन 3.50 करोड़, पांचवे दिन 2.50 करोड़, छठवें दिन 2 करोड़, सातवें दिन 2.02 करोड़, आठवें दिन 1 करोड़, 9वें दिन 1.50 करोड़, 10वें दिन 2.41 करोड़, 11वें दिन 1.25 करोड़, 12वें दिन 75 लाख और 13वें दिन 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. इस हिसाब से फिल्म पिचैककरण 2 ने 13 दिनों में 33.78 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन खड़ा किया है. फिल्म 50 करोड़ से लगभग 16 करोड़ रुपये दूर है. फिल्म में तमिल एक्टर विजय एंथोनी लीड रोल में नजर आए हैं और तमिल भाषा के लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ेंः Box Office ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ के लिए 4 एक्ट्रेस को हुआ था अप्रोच, 2 ने तो सनी देओल के साथ काम करने से किया मना

आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2016 में फिल्म पिचैककरण आई थी जो सुपरहिट हुई थी. तब फिल्म सिर्फ तमिलनाडु में ही रिलीज हुई थी लेकिन अब साउथ की सिंगल भाषा वाली फिल्में देश के अलग-अलग हिस्सों में भी रिलीज की जाती हैं. इसका कारण ये है कि पढ़ाई, नौकरी या शादी होने के बाद लोग दूसरे राज्यों में रह रहे हैं इसलिए फिल्में दूसरे राज्यों में भी चल जाती है. गौरतलब है कि इससे पहले कस्टडी, रावणासुर और भी कई सिंगल भाषा में फिल्में रिलीज हुईं लेकिन 33 करोड़ के आंकड़े तक नहीं पहुंची. फिल्म पिचैककरण 2 को पसंद किया जा रहा है और इसका कलेक्शन 50 करोड़ तक होने की उम्मीद जताई जा रही है.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर आनेवाली फिल्म के लिए महेश बाबू ने किया ऐसा काम, बॉलीवुड से हॉलीवुड तक सब होंगे हैरान