Pichaikkaran 2 Box Office Day 12: फिल्म पिचैककरण 2 बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई है. सिंगल भाषा में रिलीज हुई फिल्म पिचैककरण का पहला पार्ट साल 2016 में रिलीज हुआ था जो सुपरहिट हुई थी. इसके बाद फिल्म पिचैककरण 2 को 19 मई के दिन रिलीज किया गया. फिल्म पिचैककरण 2 में विनोद एंथोनी हैं जिनका दमदार एक्शन हर किसी को पसंद आ रहा है. इससे पहले सिंगल भाषा वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं. चलिए आपको फिल्म पिचैककरण 2 के 12वें दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Fast X Box Office Collection Day 13: फिल्म फास्ट 10 नहीं दे पाई ‘द केरल सटोरी’ को मात, 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई!

फिल्म पिचैककरण 2 ने अब तक कितना कमाया? (Pichaikkaran 2 Box Office Day 12)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म पिचैककरण ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 5.65 करोड़, तीसरे दिन 6 करोड़, चौथे दिन 3.50 करोड़, पांचवे दिन 2.50 करोड़, छठवें दिन 2 करोड़, सातवें दिन 2.02 करोड़, आठवें दिन 1 करोड़, 9वें दिन 1.50 करोड़, 10वें दिन 2.41 करोड़, 11वें दिन 1.25 करोड़ और 12वें दिन 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. इस हिसाब से फिल्म पिचैककरण 2 ने 12 दिनों में 32.93 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन खड़ा किया है. फिल्म 50 करोड़ से लगभग 18 करोड़ रुपये दूर है. फिल्म में तमिल एक्टर विजय एंथोनी लीड रोल में नजर आए हैं और तमिल भाषा के लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर 90s की फिल्म ने भी कमाई थी 200 करोड़, 5 फिल्मों का कलेक्शन था कमाल

विजय एंथोनी का एक्शन अवतार फैंस काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन फिल्म में दूसरे कलाकारों के काम की भी तारीफ कर रहे हैं. विजय एंथोनी के अलावा काव्या थापड़, ऋतिका सिंह, देव गिल और मंसूर अली खान ने भी अहम किरदार निभाए हैं. फिल्म पिचैककरण साल 2016 में आई थी जिसका सिक्वल 19 मई 2023 को रिलीज किया गया है. फिल्म आगे भी अच्छा कलेक्शन कर सकती है और इसका ट्रेलर काफी पसंद किया गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म दसरा, फिल्म कस्टडी, फिल्म 2018 और फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 सभी साउथ की फिल्में थीं और सभी ने अच्छा कलेक्शन किया है.

यह भी पढेंः Box Office पर मई में रिलीज हुई 10 फिल्मों का हाल, जानें कौन हुई हिट कौन फ्लॉप और Disaster