Pichaikkaran 2 Box Office Day 10: साउथ सिनेमा की फिल्में अगर सभी भाषा में रिलीज हो तो बॉक्स ऑफिस पर धमनाल मचा जाती है. लेकिन अगर सिंगल भाषा में फिल्म रिलीज हुई तो उसकी कमाई पर असर पड़ता है. लेकिन तमिल फिल्म पिच्चैककरण 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर लिया है. सिंगल भाषा के कारण इसका कलेक्शन बाकी साउथ की फिल्मों से पीछे है लेकिन फिर भी फिल्म ने साबित कर दिया है कि साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हमेशा कब्जा करने वाली हैं. विनोद एंथोनी की फिल्म पिच्चैककरण 2 इसी साल यानी 19 मई 2023 को रिलीज हुई. फिल्म रिलीज के 10 दिनों के बाद कितनी कमाई हुई चलिए बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Jogira Sara Ra Ra Box Office Collection Day 3: ‘जोगीरा सारा रा रा’ में नवाजुद्दीन की तारीफ, फिर भी थिएटर्स में दर्शकों की कमी

फिल्म पिचैककरण 2 ने 10वें दिन कितना कमाया? (Pichaikkaran 2 Box Office Day 10)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म पिचैककरण ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 5.65 करोड़, तीसरे दिन 6 करोड़, चौथे दिन 3.50 करोड़, पांचवे दिन 2.50 करोड़, छठवें दिन 2 करोड़, सातवें दिन 2.02 करोड़, आठवें दिन 1 करोड़, 9वें दिन 1.50 करोड़ और 10वें दिन 2.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस हिसाब से फिल्म पिचैककरण 2 ने 10 दिनों में 30 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन खड़ा किया है. फिल्म में तमिल एक्टर विजय एंथोनी लीड रोल में नजर आए हैं और तमिल भाषा के लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं. विजय एंथोनी का एक्शन अवतार फैंस काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन फिल्म में दूसरे कलाकारों के काम की भी तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Fast X Box Office Collection Day 11: फिल्म फास्ट 10 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया, सभी फिल्मों को पछाड़ा

आपकी जानकारी के लिए बता दें, विजय एंथोनी के अलावा काव्या थापड़, ऋतिका सिंह, देव गिल और मंसूर अली खान ने भी अहम किरदार निभाए हैं. फिल्म पिचैककरण साल 2016 में आई थी जिसका सिक्वल 19 मई 2023 को रिलीज किया गया है. फिल्म आगे भी अच्छा कलेक्शन कर सकती है और इसका ट्रेलर काफी पसंद किया गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म दसरा, फिल्म कस्टडी, फिल्म 2018 और फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 सभी साउथ की फिल्में थीं और सभी ने अच्छा कलेक्शन किया है.

यह भी पढ़ें: Gadar: Ek Prem Katha के लिए अमीषा पटेल नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस थीं पहली पसंद, बाद में हुआ पछतावा