Sachin Shroff Second Marriage: टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नये तारक मेहता बनकर आए सचिन श्रॉफ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने दूसरी शादी चांदनी कोठी (Chandni Kothi) से की है और ये खबर इस समय खूब चर्चा में है. सचिन ने इनसे पहले एक्ट्रेस जूही परमार के साथ शादी की थी लेकिन साल 2018 में दोनों ने तलाक ले लिया था. सचिन और जूही की एक बेटी समायरा परमार भी हैं. सचिन श्रॉफ हाल ही में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से जुड़े हैं और उनकी शादी में शो के कुछ सितारे भी शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सचिन श्रॉफ की एक्स वाइफ जूही परमार?

सचिन श्रॉफ ने की चांदनी कोठी से शादी ( Sachin Shroff Second Marriage)

फिल्मी खबरों पर बारीकी से नजर रखने वाले विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इसमें सचिन श्रॉफ की शादी की झलक आपको दिखेगी. उन्होंने कैप्शन दिया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सचिन श्रॉफ ने दूसरी बार शादी की. कबल को ढेर सारी बधाई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस तस्वीर में सचिन श्रॉफ के साथ चांदनी कोठी और उनकी फ्रेंड नजर आ रही हैं वहीं दूसरी ओर ‘तारक मेहता…’ की बबीता उर्फ मुनमुन दत्ता खड़ी हैं. वहीं अगली कुछ तस्वीरों में कुछ टीवी एक्ट्रेसेस और सचिन की मां भी नजर आ रही हैं. सचिन श्रॉफ टीवी एक्टर होने के साथ-साथ बिजनेसमैन भी हैं. सचिन टेलीविजन पर साल 2005 से एक्टिव हैं उन्होंने कई सारे सफल टीवी सीरियल में काम किया है.

कौन हैं चांदनी कोठी (Who is Chandni Kothi)

चांदनी कोठी के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन चांदनी को काफी समय से जानते थे. शादी के बाद मीडिया से अपनी वाइफ को मिलवाते हुए सचिन ने बताया कि चांदनी उनकी बहन की बहुत अच्छी दोस्त हैं. लंबे समय से उनका परिवार चांदनी को जानता है और वे अक्सर उनके घर आती-जाती रही हैं. चांदनी इवेंट ऑर्गनाइजर हैं और साथ ही वे इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर भी काम करती हैं. कुछ महीने पहले वे दोस्त बने और धीरे-धीरे वे प्यार में पड़े. बाद में सचिन ने उन्हें प्रपोज किया और अब वे शादीशुदा हैं. सचिन ने बताया कि वो और उनकी फैमिली इस शादी से बहुत खुश हैं.

यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर की 5 जबरदस्त फिल्में, हर कोई हो गया था उनके अभिनय पर फिदा