Telugu Actor Krishna Health Update: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू ने डेढ़ महीने पहले मां इंदिरा को खोया और अब उनके पिता कृष्णा अस्पताल में हैं. उनके लिए ये साल कुछ खास नहीं रहा है. इसी साल उनके बड़े भाई का निधन हो गया था, फिर मां का निधन और अब पिता की तबीयत खराब होना उन्हें काफी परेशान कर रहा होगा. महेश बाबू के पिता कृष्णा तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार रहे हैं. उनकी तबीयत अचानक खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और डॉक्टर ने इसे हार्ट अटैक बताया.

यह भी पढ़ें: क्या अक्षय कुमार ने अपनी फीस घटा दी? जानें क्या है इसके पीछे की वजह

महेश बाबू के पिता कृष्णा अस्पताल में भर्ती

कुछ रिपोर्ट्स बता रही हैं कि महेश बाबू के पिता कृष्णा रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे. कुछ देर पहले हैदराबाद के अस्पताल से ये खबर आई कि अभी उनकी तबीयत स्थिर है. खबरें हैं कि कृष्णा कई बीमारियों से जूझ रहे हैं. 13 नवंबर को भी वे अस्पताल रूटीन चेकअप के लिए गए थे लेकिन कुछ खबरों में इसे हार्ट अटैक ही बताया जा रहा है. फिलहाल डॉक्टर्स की टीम उनका ख्याल रख रही है. 

जानकारी के लिए बता दें, महेश बाबू की मां इंदिरा का निधन डेढ़ महीने पहले हो गया था. 28 सितंबर, 2022 को इंदिरा जी के निधन से महेश बाबू काफी दुखी थे. वहीं 8 जनवरी, 2022 को महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू का निधन भी हो गया था.

यह भी पढ़ें: Indian Idol 13 में रीक्रिएट हुआ Aashiqui का सुपरहिट सीन, देखें ये VIDEO

अगर बात तेलुगू एक्टर कृष्णा की करें तो उन्होंने साल 1961 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और अपने करियर में उन्होंने 150+ फिल्में की हैं. इसके अलावा उन्होंने कई सफल फिल्मों का निर्देशन भी किया है.

View this post on Instagram

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh)

रमेश बाबू और महेश बाबू को भी उनके पिता कृष्णा ने ही लॉन्च किया था. महेश बाबू का फिल्मों के प्रति झुकाव अपने पिता को देखकर आया. उन्होंने कई बार अपने इंटरव्यूज में बताया है कि उनके फेवरेट हीरो उनके पापा रहे हैं जिनसे उन्होंने बहुत कुछ सीखा है.