Gadar 2 Box Office Collection Day 46: बॉलीवुड एक्ट्र सनी देओल की दहाड़ के बारे में हर कोई जानता है. फिल्म गदर 2 में जब सनी पाजी ने ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाते हुए दहाड़ लगाई तो दर्शक सीटी और तालियां बजाने लगे. भारत-पाक की कोई भी बात हो तो भारतीय जज्बाती हो जाते हैं लेकिन अगर फिल्मों में कोई भारतीय एक्टर खासकर सनी देओल पाकिस्तानियों पर दहाड़ लगाते हैं तो दर्शकों को यकीन हो जाता है कि ये बंदा कुछ ना कुछ तो कर ही लेगा. कुछ ऐसा ही फिल्म गदर 2 में सनी देओल ने किया जो दर्शकों को खूब पसंद आया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा गई. फिल्म गदर 2 ने अभी तक कितनी कमाई की चलिए आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 19: हजार करोड़ के बेहद करीब है ‘जवान’, जानें अब तक की कमाई
फिल्म गदर 2 ने अभी तक कितनी कमाई की? (Gadar 2 Box Office Collection Day 46)
Sacnilk के अनुसार, फिल्म गदर 2 ने पहले दिन 40.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे दिन 43.08 करोड़, तीसरे दिन 51.07 करोड़, चौथे दिन 38.07 करोड़, पांचवे दिन 55.04 करोड़, छठवें दिन 32.37 करोड़, सातवें दिन 23.28 करोड़, आठवें दिन 17 करोड़, 9वें दिन 31 करोड़, 10वें दिन 40 करोड़, 11वें दिन 13 करोड़, 12वें दिन 11 करोड़, 13वें दिन 10 करोड़, 14वें दिन 8.40 करोड़, 15वें दिन 6 करोड़, 16वें दिन 13 करोड़, 17वें दिन 5 करोड़, 18वें दिन 5 करोड़, 19वें दिन 5 करोड़, 20वें दिन 8.6 करोड़, 21वें दिन 8.10 करोड़, 22वें दिन 4 करोड़, 23वें दिन 7 करोड़, 24वें दिन 7.50 करोड़, 25वें दिन 3 करोड़, 26वें दिन 2.50 करोड़, 27वें दिन 2.92 करोड़, 28वें दिन 1.50 करोड़, 29वें दिन 1 करोड़, 30वें दिन 1.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

वहीं फिल्म गदर 2 ने 31वें दिन 1.50 करोड़, 32वें दिन 76 लाख, 33वें दिन 55 लाख, 34वें दिन 50 लाख, 35वें दिन 50 लाख, 36वें दिन 35 लाख, 37वें दिन 57 लाख, 38वें दिन 98 लाख, 39वें दिन 65 लाख, 40वें दिन 49 लाख, 41वें दिन 44 लाख, 42वें दिन 37 लाख, 43वें दिन 25 लाख, 44वें दिन 48 लाख, 45वें दिन 49 लाख और 46वें दिन 51 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 46 दिनों में 523.99 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म गदर 2 को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का टैग मिल चुका है. फिल्म गदर 2 के गाने जी स्टूडियो ऑफिशियल ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें फिल्म का नया टिकट प्राइज 150 रुपये बताया है. भरात में कहीं भी किसी भी सिनेमाघर में लोग मात्र 150 रुपये में फिल्म गदर 2 देख सकते हैं. साथ ही अक्टूबर में फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर स्ट्रीम करेगी.
यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंधे, जानें क्यों रोईं दुल्हन