Gadar 2 Box Office Collection Day 43: बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. फिल्म गदर 2 ने भारत में खूब कोहराम मचाया है और अभी भी ये फिल्म थिएटर्स में लगी है. शाहरुख खान की फिल्म जवान की आंधी के आगे भी फिल्म गदर 2 थिएटर्स में टिकी हुई है. फिल्म गदर 2 का कंटेंट के साथ इसके गाने भी लोगों को पसंद आए. फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में और वर्ल्डवाइड अभी तक कितनी कमाई कर ली है और ये फिल्म ओटीटी पर कब आएगी चलिए आपको इसके बारे में विस्तार में बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Sukhee IMDb Rating: कैसी है शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी? जानें इसे कितनी रेटिंग मिली
फिल्म गदर 2 ने अभी तक कितनी कमाई की? (Gadar 2 Box Office Collection Day 43)
Sacnilk के अनुसार, फिल्म गदर 2 ने पहले दिन 40.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे दिन 43.08 करोड़, तीसरे दिन 51.07 करोड़, चौथे दिन 38.07 करोड़, पांचवे दिन 55.04 करोड़, छठवें दिन 32.37 करोड़, सातवें दिन 23.28 करोड़, आठवें दिन 17 करोड़, 9वें दिन 31 करोड़, 10वें दिन 40 करोड़, 11वें दिन 13 करोड़, 12वें दिन 11 करोड़, 13वें दिन 10 करोड़, 14वें दिन 8.40 करोड़, 15वें दिन 6 करोड़, 16वें दिन 13 करोड़, 17वें दिन 5 करोड़, 18वें दिन 5 करोड़, 19वें दिन 5 करोड़, 20वें दिन 8.6 करोड़, 21वें दिन 8.10 करोड़, 22वें दिन 4 करोड़, 23वें दिन 7 करोड़, 24वें दिन 7.50 करोड़, 25वें दिन 3 करोड़, 26वें दिन 2.50 करोड़, 27वें दिन 2.92 करोड़, 28वें दिन 1.50 करोड़, 29वें दिन 1 करोड़, 30वें दिन 1.20 करोड़, 31वें दिन 1.50 करोड़, 32वें दिन 76 लाख, 33वें दिन 55 लाख, 34वें दिन 50 लाख, 35वें दिन 50 लाख, 36वें दिन 35 लाख, 37वें दिन 57 लाख, 38वें दिन 98 लाख, 39वें दिन 65 लाख, 40वें दिन 49 लाख, 41वें दिन 44 लाख, 42वें दिन 37 लाख और 43वें दिन 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 43 दिनों में 522.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
यह भी पढ़ें: The Great Indian Family IMDb Rating: कैसी है विक्की कौशल की ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’? जानें इसकी रेटिंग
आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म गदर 2 अक्टूबर के महीने में ओटीटी पर रिलीज होगी. फिल्म गदर 2 ने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्ची कमाई कर गई है लेकिन अब इस फिल्म की कमाई में भारी गिरावट हो चुकी है. फिल्म गदर 2 के गाने जी स्टूडियो ऑफिशियल ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें फिल्म के नये टिकट प्राइज को बताया गया है और इससे फिल्म की आखिरी कमाई को बढ़ाने का मार्केटिंग माइंड लगाया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया, ‘ऐसा ऑफर इंट्रोड्यूस किया है जिसे आप मना कर ही नहीं पाएंगे. पूरे राष्ट्र में हो रही है इसकी ही बात, बुक कीजिए अपने टिकट्स 150 रुपये में.’ आप ये फिल्म अब 150 रुपये में आराम से मिल जाएगी जिसमें आप फिल्म का आनंदं एक बार फिर ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 16: SRK की ‘जवान’ इस वीकेंड बनाएगी रिकॉर्ड? 900 से ज्यादा की कर ली कमाई!