Gadar 2 Box Office Collection Day 42: 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म गदर 2 अभी भी थिएटर्स में चल रही है. हालांकि इस फिल्म की कमाई अब काफी कम हो गई है लेकिन फिर भी फिल्म टिकी हुई है. फिल्म गदर 2 की रिलीज के लगभग 1 महीने बाद फिल्म जवान रिलीज हुई और इस समय ये फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है. इसके बीच फिल्म गदर 2 की कमाई काफी कम हो गई है. फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ की कमाई करके एक इतिहास रचा था और फिल्म की कमाई अभी बढ़ ही रही है. फिल्म गदर 2 ने अभी तक कितनी कमाई की है?
यह भी पढ़ें: Sunny Deol के पास Gadar 2 की सफलता, फिर भी क्यों नहीं साइन कर रहे फिल्म
फिल्म गदर 2 ने 42 दिनों में कितनी कमाई की? (Gadar 2 Box Office Collection Day 42)
Sacnilk के अनुसार, फिल्म गदर 2 ने पहले दिन 40.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे दिन 43.08 करोड़, तीसरे दिन 51.07 करोड़, चौथे दिन 38.07 करोड़, पांचवे दिन 55.04 करोड़, छठवें दिन 32.37 करोड़, सातवें दिन 23.28 करोड़, आठवें दिन 17 करोड़, 9वें दिन 31 करोड़, 10वें दिन 40 करोड़, 11वें दिन 13 करोड़, 12वें दिन 11 करोड़, 13वें दिन 10 करोड़, 14वें दिन 8.40 करोड़, 15वें दिन 6 करोड़, 16वें दिन 13 करोड़, 17वें दिन 5 करोड़, 18वें दिन 5 करोड़, 19वें दिन 5 करोड़, 20वें दिन 8.6 करोड़, 21वें दिन 8.10 करोड़, 22वें दिन 4 करोड़, 23वें दिन 7 करोड़, 24वें दिन 7.50 करोड़, 25वें दिन 3 करोड़, 26वें दिन 2.50 करोड़, 27वें दिन 2.92 करोड़, 28वें दिन 1.50 करोड़, 29वें दिन 1 करोड़, 30वें दिन 1.20 करोड़, 31वें दिन 1.50 करोड़, 32वें दिन 76 लाख, 33वें दिन 55 लाख, 34वें दिन 50 लाख, 35वें दिन 50 लाख, 36वें दिन 35 लाख, 37वें दिन 57 लाख, 38वें दिन 98 लाख, 39वें दिन 65 लाख, 40वें दिन 49 लाख, 41वें दिन 44 लाख और 42वें दिन 37 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 41 दिनों में 521.53 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
मेकर्स ने निकाला कमाई का नया रास्ता (Gadar 2 Tickets Price)
फिल्म गदर 2 के गाने जीस्टूडियो ऑफिशियल के अंतर्गत बने हैं. उनके ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें फिल्म के नये टिकट प्राइज को बताया गया है और इससे फिल्म की आखिरी कमाई को बढ़ाने का मार्केटिंग माइंड लगाया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया, ‘ऐसा ऑफर इंट्रोड्यूस किया है जिसे आप मना कर ही नहीं पाएंगे. पूरे राष्ट्र में हो रही है इसकी ही बात, बुक कीजिए अपने टिकट्स 150 रुपये में.’
Aisa offer introduce kiya hai jise aap mana nahin kar paayenge! 😎
Poore nation mein ho rahi hai iski hi baat, book kijiye apne tickets at flat ₹150. 🥳
🔗 – https://t.co/Dn4CxE3DgE#Gadar2 in cinemas now. 🎞️@Gadar_Official @iamsunnydeol @ameesha_patel @iutkarsharma… pic.twitter.com/RxXInwPxae— Zee Studios (@ZeeStudios_) September 21, 2023
इसके पोस्टर में लिखा है कि कौन है वो जो गदर 2 मूवी अब सिर्फ 150 रुपये में देख सकता है? फिल्म गदर 2 कुछ ही समय में थिएटर्स से हटने वाली है लेकिन उससे पहले मेकर्स ने गजब का ऑफर उतारा है. इसे आप मार्केटिंग कह सकते हैं जिससे आखिरी समय में फिल्म जितनी कमाई बटोर सके क्योंकि इस फिल्म को मेकर्स 600-700 करोड़ क्लब में शामिल करना चाहते हैं. फिल्म के अभिनेता सनी देओल, अभिनेत्री अमीषा पटेल समेत सभी स्टारकास्ट ने इस पोस्ट को शेयर किया है. इससे फिल्म को और भी कमाई मिल सकती है, फिलहाल ये फिल्म शाहरुख खान की फिल्म गदर 2 से काफी पीछे है.
यह भी पढ़ेंः Gadar 2 Box Office Collection Day 41: ‘गदर 2’ ने अभी तक कितनी कमाई की? यहां जानें ताजा आंकड़े