एक्टर सनी देओल अपने दमदार डायलॉग्स के लिए पहचाने जाते हैं. उनकी फिल्मों में उनका किरदार और डायलॉग्स सुनकर फैंस तालियां बजाया करते थे. हाल ही में सनी देओल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी सुपरहिट फिल्म दामिनी का फेमस डायलॉग ‘तारीख पे तारीख’ एक बार फिर से बोलते नजर आए. इस डायलॉग को बोलते बोलते सनी देओल गुस्सा हो जाते हैं और चिल्लाने लगते हैं. बाद में चले जाते हैं और कहते हैं कि मैं इंदिरानगर का गुंडा नहीं हूं.

यह भी पढ़ें:- Indian Idol 12 के विनर पवनदीप प्राइजमनी 25 लाख रुपये का क्या करेंगे? जानें

अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए सनी देओल ने कैप्शन दिया कि नहीं होना यार मुझे वायरल.

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी सनी देओल को डायलॉग बोलने के लिए कहता है. सनी बोलते हैं तारीख पर तारीख, तो वो आदमी कहता है थोड़ा और फील के साथ सर, फिर सनी बोलते हैं तारीख पर तारीख, इसके बाद आदमी पूछता है कि वहां तक पहुंच गए हैं सर बस एक बार और ट्राइ करिए इसपर सनी देओल गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं तूने मुझे क्या समझकर रखा है, इंदिरानगर का गुंडा हूं क्या?

यह भी पढ़ें:- Bigg Boss OTT: क्या शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला करते हैं एक-दूसरे को प्यार?

सनी देओल के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और एक से बढ़कर एक कमेंट्स भी कर रहे हैं. सनी देओल ने फिल्म दामिनी में में यह डायलॉग बोला था और यह फिल्म सुपरहिट हुई थी. सनी देओल अपनी दमदार आवाज के लिए भी इंडस्ट्री में पहचाने जाते हैं और यहां उनकी उस आवाज से मिल सकते हैं.

बता दें, सनी देओल बीजेपी सांसद हैं और इस समय राजनीति से जुड़े हैं. फिल्मों से फिलहाल सनी दूर हैं लेकिन अपने बेटे करण देओल के लिए एक फिल्म पल पल दिल के पास डायरेक्ट कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें:- सैफ अली खान के जन्मदिन के मौके पर बेटी सारा ने शेयर की जेह के साथ तस्वीर