Sunil Holkar Networth in Hindi: मराठी फिल्मों और टीवी सीरियल के हास्य कलाकार सुनील होलकर का निधन हो गया है. मराठी सिनेमा में इस खबर से दुख की लहर दौड़ गई है. सुनील होलकर मात्र 40 साल के थे लेकिन लंबे समय से लिवर सोरायसिस नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील डॉक्टर्स की निगरानी में थे लेकिन बीती रात उनका निधन (Sunil Holkar Passes Away) मुंबई के एक अस्पताल में हुआ.
यह भी पढ़ें: KL Rahul to wed Athiya Shetty: अथिया और केएल राहुल की शादी में कौन-कौन होगा शामिल, देखें गेस्ट लिस्ट
सुनील अपने पीछे पत्नी, दो बच्चे और माता-पिता को छोड़ गए हैं. टीवी और फिल्मों से सुनील होलकर की कमाई थी और वे अपनी फैमिली के लिए कितने रुपये छोड़कर गए हैं चलिए आपको बताते हैं.
कितनी संपत्ति छोड़ गए सुनील होलकर?
40 वर्षीय सुनील होलकर के दो छोटे बेटे, पत्नी और माता-पिता हैं. जानकारी के मुताबिक, वे सभी मुंबई में एक फ्लैट में रहते हैं. सुनील होलकर ने अपने करियर की शुरुआत मराठी टीवी सीरियल से किया. धीरे धीरे उन्होंने मराठी फिल्मों में जगह बनाई और मराठी फिल्म गोष्ट एका पैठाणीची के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.
यह भी पढ़ें: Abdu Rozik Eliminated: बिग बॉस 16 से बाहर क्यों हुए अब्दु रोजिक?
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Ex Contestants गौतम सिंह विज और अंकित गुप्ता बन गए सिंगर? देखें उनके नये शो का Promo
हिंदी टीवी सीरियल की बात करें तो उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा, एफआईआर, मैडम सर जी और वाघेलाल की दुनिया जैसे शोज किए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील होलकर के पास 30 से 60 लाख रुपये की संपत्ति थी और उनके सोर्स ऑफ इनकम में एक्टिंग-विज्ञापन थे.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Simi Garewal? जिन्होंने बिग बॉस 16 में लिया कंटेस्टेंट्स का इंटरव्यू
यह भी पढ़ें: Sunil Holkar Family, TV Shows, Movies: सुनील होलकर के परिवार में कौन-कौन है? जानें उनके बारे में सबकुछ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील होलकर एक गंभीर बीमारी से काफी समय से जूझ रहे थे. खबर है कि उन्हें लिवर सोरायसिस था जिसका इलाज चल रहा था. सुनील होलकर एक कॉमेडी एक्टर थे जिन्होंने लोगों को खूब हंसाया है लेकिन अंदर ही अंदर वे काफी दर्द में थे.