Spider Man Across the Spider-Verse Box Office Collection Day 3: हॉलीवुड फिल्मों को हमेशा से भारत में पसंद किया गया है. हाल ही में फास्ट एंड फ्यूरियस (Fast & Furious) के 10वें पार्ट को रिलीज किया गया और ये फिल्म काफी पसंद की जा रही है. फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस के पिछले 9 पार्ट्स भी भारत में पसंद किये गए थे. फिल्म स्पाइडर मैन के सभी पार्ट्स पसंद किये जाते हैं और Spider Man Across the Spider-Verse एनिमेशन पार्ट है जिसे भी काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म ने पहले और दूसरे दिन भारत में अच्छा कलेक्शन खड़ा किया है. अब चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म ने तीसरे दिन कितना कमाया है?

यह भी पढ़ें: Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 2: फिल्म जरा हटके जरा बचके की शुरुआत अच्छी, पसंद आई कपिल-सौम्या की कहानी

फिल्म Spider Man Across the Spider-Verse Box Office Collection Day 3 क्या है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म स्पाइडर मैन ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. दूसरे दिन 4 करोड़ और तीसरे दिन 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीन दिनों में 13.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसे अच्छा आंकड़ा माना जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा कमाल करेगी. ये फिल्म बच्चों को खासतौर पर पसंद आ रही है और ये दूसरी हॉलवीवुड फिल्मों को टक्कर देगी. इससे पहले हॉलीवुड फिल्म Fast X रिलीज हुई थी जिसने पहले दिन 12 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था. फिल्म फास्ट 10 भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है और आने वाले दिनों में कई हॉलीवुड फिल्में रिलीज होने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन फिल्मों ने कमाए 100 करोड़ से ज्यादा फिर बनी Box Office Flops, जानें कैसे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्पाइडर मैन फिल्म से आगे काफी उम्मीद की जा रही है. फिल्म ‘स्‍पाइडर-मैन: इनटू द स्‍पाइडर वर्स’ में कौस्तुभ, शुभमन गिल, सौदामिनी, राजेश कावा, नताशा जॉन, ईश ठक्कर, वल्लभ भिंगारे और अर्चित मौर्य ने हिंदी में डबिंग की थी. फिल्म का निर्देशन कैंप पॉवर्स, जस्टिन के. थामसन और अक्यूम सेंटोज ने किया है. इस फिल्म में एनिमेशन को इतना बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है जिसे पहले भी पसंद किया गया था और इस बार भी पसंद किया जा रहा है. फिल्म के अगले कलेक्शन का इंतजार उन फैंस को है जिन्होंने ये फिल्म देख ली है.

यह भी पढ़ें: Fast X Box Office Collection Day 17: फिल्म फास्ट 10 के सामने खड़ा हुआ ‘स्पाइडर मैन’, क्या होगी दोनों में टक्कर?