Spider Man Across the Spider-Verse Box Office Collection Day 10: हॉलीवुड फिल्में भारत में खूब पसंद की जाती हैं. हॉलीवुड फिल्मों की फ्रेंचाइजी भी काफी पसंद की जाती है और उनमें से एक स्पाइडर मैन फिल्म की फ्रेंचाइजी है. साल 2018 में स्पाइडर मैन का एनिमेशन पार्ट बना जिसे बेस्ट एनिमेशन फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. अब उसका सिक्वल 26 मई को रिलीज हुआ और उसके सामने ट्रांसफॉर्मर राइज ऑफ द बीस्ट्स जैसी फिल्म है जो अच्छा कलेक्शन कर रही है. इन दोनों फिल्मों में जमकर टक्कर देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें: ‘Adipurush’ के प्रमोशन में क्यों शामिल नहीं हो रहे सैफ अली खान? जानें क्या है वजह
फिल्म Spider Man Across the Spider-Verse Box Office Collection Day 10 क्या है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म स्पाइडर मैन ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. दूसरे दिन 4 करोड़, तीसरे दिन 5.50 करोड़, चौथे दिन 6.1 करोड़, पांचवे दिन 2.50 करोड़, छठवें दिन 2.10 करोड़, सातवें दिन 2.14 करोड़, आठवें दिन 1.63 करोड़, 9वें दिन 1 करोड़ और 10वें दिन 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 10 दिनों में 29.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस आंकड़े को बहुत अच्छा माना जा रहा है. साथ ही ऐसी उम्मीद भी जताई जा रही है कि फिल्म आगे भी अच्छी कमाई की. ये फिल्म बच्चों को खासतौर पर पसंद आ रही है और ये दूसरी हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देगी.
यह भी पढ़ें: Gadar 2 Release Date 2023: गदर-2 कब रिलीज होगी? जानें बजट, स्टार समेत पूरी जानकारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म फास्ट 10 भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है और आने वाले दिनों में कई हॉलीवुड फिल्में रिलीज होने वाली हैं. फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर वर्स’ में कौस्तुभ, शुभमन गिल, सौदामिनी, राजेश कावा, नताशा जॉन, ईश ठक्कर, वल्लभ भिंगारे और अर्चित मौर्य ने हिंदी में डबिंग की थी. फिल्म का निर्देशन कैंप पॉवर्स, जस्टिन के. थामसन और अक्यूम सेंटोज ने किया है. इस फिल्म में एनिमेशन को इतना बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है जिसे पहले भी पसंद किया गया था और इस बार भी पसंद किया जा रहा है. फिल्म को हिंदी और इंग्लिश के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है.
यह भी पढ़ें: Box Office पर शाहरुख और काजोल की जोड़ी रही Blockbuster, कमा डाले 865 करोड़