Ravanasura Box Office Collection Day 20: साउथ सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म रावणासुर को फ्लॉप घोषित कर दिया गया है क्योंकि फिल्म अपनी लागत की आधी कमाई ही बटोर पाई है. फिल्म रावणासुर ने शुरुआती दिनों में अच्छा कलेक्शन किया जिससे पता चला कि शायद ये फिल्म आगे अच्छा करे लेकिन अब जो फिल्में रिलीज हुई हैं उसके बाद इसका आगे कमाना शायद ही हो पाए. तेलुगू भाषा में रिलीज हुई फिल्म रावणासुर ने 25 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं किया और रवि तेजा के फैंस निराश हो गए हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि अगर फिल्म हिंदी में भी रिलीज होती तो शायद इसका कलेक्शन कुछ और होता. चलिए आपको फिल्म रावणासुर के 20वें दिन के कलेक्शन के बारे में बता देते हैं.

यह भी पढ़ें: Bholaa Box Office Collection Day 28: फिल्म भोला के 28वें दिन की कमाई घटी, जानें अजय देवगन की लागत निकली या नहीं

फिल्म रावणासुर ने 20वें दिन कितना कमाया? (Ravanasura Box Office Collection Day 20)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म रावणासुर ने पहले दिन 6 करोड़, दूसरे दिन 3.75 करोड़, तीसरे दिन 3.15 करोड़, चौथे दिन 1.05 करोड़, पांचवे दिन 75 लाख, छठे दिन 65 लाख, सातवें दिन 53 लाख, आठवें दिन 25 लाख, 9वें दिन 22 लाख, 10वें दिन 20 लाख, 11वें दिन 17 लाख, 12वें दिन 15 लाख, 13वें दिन 13 लाख, 14वें दिन 12 लाख, 15वें दिन 10 लाख, 16वें दिन 5 लाख, 17वें दिन 5 लाख, 18वें दिन 6 लाख, 19वें दिन 8 लाख और 20वें दिन 4 लाख का कलेक्शन किया है. फिल्म रावणासुर ने 17.12 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं फिल्म की वर्ल्डवाइड कलेक्शन 23.10 करोड़ रुपये हुआ है. फिल्म का बजट 50 करोड़ था तो इस हिसाब से फिल्म फ्लॉप हो चुकी है.

रवि तेजा के फैंस को सुनकर बुरा लगेगा लेकिन ये फैक्ट है. अब हो सकता है कि मेकर्स फिल्म को दूसरी भाषाओं में रिलीज करें या यहीं पर रोक सकते हैं. ये फिल्म सिर्फ तेलुगू भाषा में ही रिलीज हुई है और अगर इसे हिंदी या दूसरी भाषाओं में रिलीज किया जाए तो इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी हो सकती है. रवि तेजा के फैन ना सिर्फ साउथ इंडिया में बल्कि दूसरी जगहों पर भी है. हिंदी भाषा के दर्शक भी रवि तेजा की फिल्में देखना पसंद करते हैं. हालांकि इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है.

यह भी पढ़ें: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 6: फिल्म KKBKKJ को 6वें दिन लगा तगड़ा झटका, जानें टोटल कलेक्शन