Opoyi Central
Opoyi Central

. New Delhi, India

Dasara Box Office Collection Day 2: साउथ एक्टर Nani की फिल्म दसरा की दूसरे दिन का कलेक्शन कितना है?

Dasara Box Office Collection Day 2: साउथ एक्टर Nani की फिल्म दसरा की दूसरे दिन का कलेक्शन कितना है?
फिल्म दसरा अच्छी कमाई कर रही है. (फोटो साभार: Instagram/nameisnani)
  • 30 मार्च को साउथ इंडियन फिल्म दसरा रिलीज हुई.

  • फिल्म में साउथ एक्टर नानी ने धांसू काम किया है.

  • फिल्म दसरा के दूसरे दिन का कलेक्शन अच्छा है.


Written By:Sneha
Updated: April 01, 2023 12:04:06 New Delhi, India

Dasara Box Office Collection Day 2: साउथ एक्टर नानी ने हमेशा पर्दे पर एक नेचुरल किरदार निभाया जिसने रोमांटिक एक्टर के तौर पर अच्छे और साफ-सुथरे किरदार निभाए. लेकिन इस बार नानी के हक में फिल्म दसरा आई और इसे सिनेमाघरों में पसंद किया जा रहा है. फिल्म दसरा ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन तो कमाल कर दिया और इसके साथ क्लैश हुई फिल्म भोला से ज्यादा कलेक्शन कर लिया. अब फिल्म दसरा के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात है तो चलिए आपको इसके बारे में भी जानकारी देते हैं.

यह भी पढ़ें: Dasara Box Office Worldwide Collection Day 1: साउथ एक्टर Nani की फिल्म दसरा ने पहले दिन कितना कमाया?

फिल्म दसरा ने दूसरे दिन कितना कमाया? (Dasara Box Office Collection Day 2)

फिल्म दसरा ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 23 करोड़ का कारोबार किया है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म दसरा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस हिसाब से इसका टोटल कलेक्शन 35.20 करोड़ रुपये हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म दसरा का बजट (Dasara Budget) 68 करोड़ रुपये है. अब फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें है और शनिवार-रविवार बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए बड़ा टास्क है.

फिल्म दसरा को IMDB रेटिंग 10 में से 8 मिली है. लोग वैसे भी साउथ की फिल्मों को पसंद करते हैं जिसमें बाहुबली सबसे बड़ा उदाहरण है. इसके अलावा केजीएफ की दोनों सीरीज, पुष्पा जैसी तमाम फिल्में हैं. इस वजह से इस फिल्म को भी लोग पसंद कर रहे हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस आगे भी कर सकती है.

फिल्म दसरा की कहानी (Dasara Story in Hindi)

फिल्म एक गांव पर आधारित है जहां के लोग शराब पीना एक धर्म समझते हैं. वो कोयले की खान में काम करते हैं और गांव वालों को लगता है कि शराब पीना जरूरी होता है. उसी गांव में तीन दोस्त रहते हैं जिनका नाम धरनी (नानी), सूरी (धीक्षित शेट्टी) और वेनेला (कीर्थी सुरेश) होता है. धरनी और सूरी दोनों वेनेला से बहुत प्यार करते हैं और गांव में दो गुटों के बीच राजनीति भी होती रहती है. तीनों की दोस्ती किस तरह से टूटती है और किस मोड़ पर आती है ये आपको उस फिल्म में देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Bholaa Box Office Worldwide Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म भोला ने पहले दिन कितना कमाया?