अभिनेता सोनू सूद कोरोना वायरस महामारी के बीच देश में लगातार लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं. प्रवासी मजदूरों से लेकर स्थानीय लोगों तक सभी की वह किसी न किसी तरह से मदद कर रहे हैं. बीते दिन सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए पहल शुरू की. वहीं, सोनू ने अब एक शख्स की सहायता करने के लिए ट्वीट कर लोगों से उसकी जानकारी मांगी है.

दरअसल, एक शख्स ने ट्विटर पर खबर शेयर, जिसमें बताया गया कि अपने बेटे की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पिता ने गाय बेचकर स्मार्टफोन खरीदा.

इस खबर को देखकर अभिनेता सोनू सूद ने फौरन उसकी मदद के लिए ट्वीट कर उस शख्स की मदद करने का भरोसा दिलाया.

सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा, ‘चलो इस शख्स की गाय को वापस लाते हैं, कोई मुझे इस शख्स की जानकारी भेज सकता है.’

ट्वीट किये गए खबर के मुताबिक, पालमपुर के रहने वाले शख्स ने 6 हजार रुपये में गाय को बेच कर अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन खरीदा था. उस शख्स की कमाई का जरिए वह गाय ही थी.

बता दें, सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को देशभर में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों का पता लगाने में मदद करने के लिए ‘प्रवासी रोजगार ऐप’ शुरू किया है, जिससे लोगों को नौकरी ढूंढने के लिए जरूरी जानकारी मिल सके.