Songs of Tu Jhoothi Main Makkaar: रणबीर कपूर (Actor Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Actress Shraddha Kapoor) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म तू झूठी मैं मक्कार सिनेमाघरों में सपलतापूर्वक चल रही है. फिल्म ने पहले दिन 15 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया तो वहीं 6 दिनों में 76 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. फिल्म तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar Collection) को तो लोग पसंद कर ही रहे हैं साथ में इसके गाने भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. फिल्म के लगभग सभी गाने हिट हो चुके हैं लेकिन अगर आपको एक साथ सभी नहीं सुनने को मिल पा रहे तो चलिए आपको इसकी पूरी लिस्ट बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Tu Jhoothi Main Makkaar Collection Day 6: ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने 6 दिनों में कितना कमाया?

‘तू झूठी मैं मक्कार’ के गाने यूट्यूब पर छाए (Songs of Tu Jhoothi Main Makkaar)

तेरे प्यार में (Tere Pyar Me)

फिल्म का ये गाना अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने गाया है. इसके लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं जबकि प्रीतम ने इसका म्यूजिक दिया है. गाने को Bosco Caesar ने कोरियोग्राफ किया है. गाने को रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर फिल्माया गया है.

शो मी द ठुमका (Show me The Thumka)

फिल्म का ये गाना सुनिधि चौहान और शाश्वत सिंह ने गाया है. इसके लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं जबकि प्रीतम ने इसका म्यूजिक दिया है. इस गाने को भी रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पर ही फिल्माया गया है जिसे खूब पसंद किया गया.

ओ बेदर्दिया (O Bedadeya)

फिल्म के इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है. इसके लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं जबकि प्रीतम ने इसका म्यूजिक दिया है. इस गाने को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

प्यार होता कई बार है (Pyaar Hota Kayi Baar Hai)

फिल्म के इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है. इसके लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं जबकि प्रीतम ने इसका म्यूजिक दिया है. गाने को Bosco Caesar ने कोरियोग्राफ किया है.

यह भी पढ़ें: ‘पठान’ के बाद इन फिल्मों में धांसू एक्शन करती दिखेंगी दीपिका पादुकोण