भारतीय सिनेमा के पॉपुलर सिंगर केके का 31 मई की रात निधन हो गया. 90 के दशक में कई सुपरहिट गाने गाए हैं और वे कोलकाता में परफोर्म करने गए थे. मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का निधन हुआ है. कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट करने गए केके की तबीयत अचानक बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. मगर कुछ समय बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित किया. 53 साल की उम्र में केके ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री का बेटा Josh है काफी हैंडसम, देखें डैसिंग फोटो

केके के निधन से शोक की लहर

ANI के अनुसार, मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ जिन्हें आप केके के नाम से जानते हैं उनका निधन हो गया है. वे कोलकाता में परफॉर्मेंस करने गए थे.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, केके का हार्ट अटैक से निधन हुआ है लेकिन डॉक्टर्स साफतौर पर कुछ नहीं बता रहे हैं. उनके मुताबिक, पोस्टमार्टम के बाद ही मौच का कारण सामने आएगा. ऐसा बताया जा रहा है कि वे दो दिन के लिए लाइव कॉन्सर्ट पर कोलकाता गए थे और सोमवार को एक परफॉर्म कर चुके थे. दूसरा विवेकानंद कॉलेज में प्रोग्राम था लेकिन दूसरे दिन उनकी तबीयत बिगड़ी और भर्ती कराए गए मगर अब वे दुनिया को अलविदा कह गए हैं.

यह भी पढ़ें: Brahmastra का ट्रेलर कब आएगा? रणबीर-आलिया समेत दिखी पूरी कास्ट

केके ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिए जिसमें तड़प-तड़प के, हां तू है, जरा सी दिल में जैसे कई गाने शामिल हैं. केके का सुपरहिट गाना यारों दोस्ती बड़ी ही अजीज है आज भी लोगों को पसंद आता है. इसके अलाव 90 के दशक में केके ने बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार्स के लिए गाने गाए हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं साउथ कोरिया के शाहरुख खान कहे जाने वाले एक्टर ‘Lee Min Ho’