Sidharth Shukla Songs: टीवी के पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को आज 1 साल हो गए हैं. 2 सितंबर, 2021 को सिद्धार्थ का हार्ट अटैक के बाद निधन हो गया था. फैंस आज भी सिद्धार्थ को किसी ना किसी रूप में याद करते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला ने कई फिल्में, कई डेली सोप्स, कई रिएलिटी शोज में काम किया लेकिन बड़ी कामयाबी उन्हें Bigg Boss 13 Winner बनकर मिली थी. सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 40 साल की उम्र में हुआ और वे फैंस के जरिए हमेशा याद किए जाएंगे.

यहां हम आपको सिद्धार्थ शुक्ला के कुछ म्यूजिक एल्बम्स की लिस्ट लाए हैं जिसमें सिद्धार्थ ने एक्ट किया था. सिद्धार्थ के जाने के बाद फैंस ने इन्हें यूट्यूब पर ढूंढ-ढूंढकर सुना, तो आप भी सिद्धार्थ के म्यूजिक एल्बम्स का आनंद लें.

यह भी पढ़ें: Mega Blockbuster: फिल्मों में डेब्यू करेंगे रोहित शर्मा, इस दिन होगा ट्रेलर रिलीज

सिद्धार्थ शुक्ला के सुपरहिट गाने (Sidharth Shukla Songs)

1. रेशम का रुमाल (Resham Ka Rumal)

इला अरुण के सुपरहिट गाने रेशम का रुमाल में सिद्धार्थ शुक्ला ने एक्ट्रेस मोनालिसा के साथ काम किया था. इसे इला अरुण ने गाया था और म्यूजिक भी दिया था.

2. दिलों को करार आया (Dil Ko Karaar Aaya)

सिद्धार्थ शुक्ला और नेहा शर्मा स्टारर म्यूजिक एल्बम दिलों को करार आया काफी पसंद किया गया. इस गाने को Yasser Desai और नेहा कक्कड़ ने गाया है.

यह भी पढ़ें: इंतजार हुआ खत्म, Twitter में आ गया एडिट बटन, ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल

3. भुला दूंगा (Bhula Dunga)

दर्शन रावल का सुपरहिट गाना ‘भुला दूंगा’ यूट्यूब पर कई मिलियन बार देखा गया. इस गाने को बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद बनाया गया जब शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला ‘Sidnaaz’ बन गए थे. इस गाने को सिडनाज फैंस ने खूब पसंद किया.

4. हैबिट (Habit)

श्रेया घोषल और अरको का गाया ये गाना सिद्धार्थ शुक्ला ने अधूरा छोड़ दिया था. इस गाने को उनके निधन के बाद यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. इसमें शहनाज गिल और सिद्धार्थ एक बार फिर नजर आए जिसे फैंस ने नम आंखों के साथ देखा. इस गाने का पूरा वीडियो इसलिए नहीं है क्योंकि सिद्धार्थ ने इसकी शूटिंग आधी ही छोड़ी जिसके बाद उनका निधन हुआ था.

यह भी पढ़ें: Nirvair Singh Death: सड़क हादसे में पंजाबी सिंगर निर्वैर सिंह का निधन

5. शोना शोना (Shona Shona)

बिग बॉस 13 में विनर बनने और शहनाज गिल के साथ Sidnaaz बनने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला को कई म्यूजिक एल्बम्स में काम करने को मिला. ये गाना टोनी कक्कड़ ने सिद्धार्थ-शहनाज के लिए बनाया गया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.

6. मेरे लिए (Mere Liye)

सिद्धार्थ शुक्ला के आखिरी वेब सीरीज का ये गाना था जिसे लोगों ने पसंद किया. ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3 सुपरहिट रहा और इसका ये गाना भी लोगों को पसंद आया.

7. तू यहीं है (Tu Yaheen Hai)

यह भी पढ़ें: ‘शमशेरा’ सहित रणबीर कपूर ने इन फिल्मों से किया फैंस और मेकर्स को निराश, देखें लिस्ट

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद ये गाना शहनाज गिल ने सिद्धार्थ की याद में बनाया था. इसमें आपको सिडनाज की पूरी झलक देखने को मिलेगी. शहनाज गिल ने ये गाना सिर्फ सिड के लिए गाया था और फैंस ने इस गाने को खूब पसंद किया. यूट्यूब पर इस गाने को करोड़ों लोगों ने देखा है.