सिद्धार्थ शुक्ला जो लाखों दिलों पर राज कर रहे थे, आज से ठीक एक साल पहले वह हमें छोड़कर चले गए और उनका  निधन (Death) हो गया था. वही सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) जो बिग बॉस फेम थे और नई सफलता को चूम रहे थे. लेकिन किसी को कहा पता था कि 2 सितंबर 2021 को अचानक दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से उनकी मौत
हो जाएगी. सिद्धार्थ की उम्र महज 40 साल थी.
उन्होंने अपनी मृत्यु से एक रात पहले अपनी मां से बात की थी. उसके बाद वे सो गए,
जिसके बाद वे कभी नहीं उठे. रोजाना जिम जाने और फिट रहने
वाले सिद्धार्थ का अचानक दिल का दौरा और मौत उनके फैंस के लिए काफी शॉकिंग था.
इतनी कम उम्र में सिद्धार्थ की अचानक हुई मौत किसी मिस्ट्री स्टोरी से कम नहीं थी.

यह भी पढ़ें: कौन थे सिद्धार्थ शुक्ला?

आखिरी बार अपनी मां से क्या कहा?

मौत से कुछ घंटे पहले सिद्धार्थ ने
रात में अपनी मां से पानी मांगा, जिसके बाद
सिद्धार्थ यह कहकर सो गए कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. इसके बाद सिद्धार्थ सुबह 8 बजे तक भी नहीं उठे, फिर
उन्हें उसी हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां
डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

शहनाजी से मुलाकात

बिग बॉस शो की यादें फैंस के दिलों में आज
भी जिंदा हैं. यहीं पर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की मुलाकात हुई थी. दोनों ने
पूरे सीजन में फैंस का जमकर मनोरंजन किया. इसके साथ ही दोनों की लव स्टोरी भी यहीं
से शुरू हुई. इसके बाद से दोनों फैन्स की फेवरेट जोड़ियों की लिस्ट में शामिल हो
गए थे.

यह भी पढ़ें:  Sidharth Shukla Songs: इन म्यूजिक एल्बम्स में नजर आए सिद्धार्थ शुक्ला, देखें लिस्ट

शहनाज को लगा गहरा सदमा

सिद्धार्थ के निधन से उनके फैंस के
साथ-साथ उनकी गर्लफ्रेंड शहनाज गिल को भी गहरा सदमा लगा. आज एक साल बीत जाने के
बाद भी फैंस को शहनाज गिल का वो हाल याद है, किस तरह से सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज फूट-फूट कर रोई थीं. हालांकि
शहनाज हिम्मत दिखाते हुए अपनी जिंदगी में आगे बढ़ीं.