श्वेता तिवारी टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह खुद के लिए एक जगह बनाने में सक्षम रही हैं. श्वेता बिग बॉस 4 की विनर बनी थीं और एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा का रोल निभाया था, इस शो ने उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी. श्वेता की प्रोफेशनल लाइफ जहां इतनी अच्छी रही है वहीं पर्सनल लाइफ उनकी कुछ खास नहीं रही है, उनके दो असफल विवाह रहे हैं. पहली शादी राजा चौधरी से हुई और फिर अभिनव कोहली के साथ उनकी दूसरी शादी हुई है.
यह भी पढ़ें: इब्राहिम अली खान को नहीं डेट कर रहीं पलक तिवारी, अब इनका नाम आया है सामने!
पहली शादी से उनकी बेटी पलक है और दूसरी शादी से एक बेटा रियांश है. पलक भी एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमा रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी पलक को कभी शादी न करने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: Kabhi Eid Kabhi Diwali में श्वेता तिवारी की बेटी की एंट्री? जानें डिटेल्स
शादी न करने की सलाह
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए श्वेता ने कहा कि पलक भले ही अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन वह नहीं चाहती कि उनकी शादी सिर्फ इसलिए की जाए क्योंकि वह रिलेशनशिप में हैं. उन्होंने कहा, “मैं शादी की संस्था में विश्वास नहीं करती. वास्तव में, मैं अपनी बेटी को शादी न करने के लिए भी कहती हूं. यह उसकी जिंदगी है, लेकिन मैं चाहती हूं कि वह सोचे. सिर्फ इसलिए कि आप एक रिश्ते में हैं, इसे शादी में बदलने की आवश्यकता नहीं है.”
यह भी पढ़ें: Palak Tiwari ने रेड साड़ी में उड़ाए फैंस के होश, साड़ी में लग रहीं ग्लैमरस
बता दें कि श्वेता तिवारी ने 1999 में राजा चौधरी से शादी की थी. पलक का जन्म एक साल बाद हुआ था. 2007 में वे अलग हो गए थे. अभिनेत्री ने बाद में 2013 में अभिनव कोहली से शादी की लेकिन वह शादी भी 2019 में एक कड़वे नोट पर समाप्त हो गई. अभिनव से उनका छह साल का एक बेटा है.