PCOS से पीड़ित हैं श्रुति हासन, वीडियो शेयर कर बयां किया अपना दर्द
एक्ट्रेस श्रुति हासन. (फोटो साभार: Instagram/ShrutiHaasan)
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है. श्रुति वैसे तो काफी फिट रहती हैं और अपनी फिटनेस को लेकर तस्वीरें या वीडियो शेयर करती रहती हैं. मगर इस बार उन्होंने ऐसी खबर शेयर की है जिससे फैंस को दुख हो सकता है. एक्ट्रेस ने जिम से एक वीडियो शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने बताया कि वे पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम और एंडोमीट्रइयोसिस जैसी समस्याओं से जूझ रही हैं. वीडियो के जरिए एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां किया है.
यह भी पढ़ें: Adnan Sami की फोटो कॉपी हैं बेटे अजान सामी खान, तस्वीरें देख ना होगा यकीन!
श्रुति हासन ने वीडियो जारी करके क्या कहा?
वीडियो के साथ श्रुति हासन ने लिखा, 'मेरे साथ वर्क आउट करें. इन दिनों मैं अपने पीसीओ और एंडोमेट्रियोसिस के साथ कुछ खराब हार्मोनल समस्याओं से जूझ रही हूं. लेडीज को पता होता है कि असंतुलन और सूजन या चपापचय संबंधी चैलेंज के साथ यह एक कठिन लड़ाई है. मगर इसे एक लड़ाई की तरह देख रही हूं और ये मुझे स्वीकार है. हेल्दी डाइट, अच्छी नींद और अपने वर्कआउट के साथ मैं इससे निपट रही हूं.'
श्रुति हासन ने आगे लिखा, 'किसी बीमारी से लड़ने के लिए खुश रहना और आत्मविश्वास होना बहुत जरूरी है. सबकुछ अच्छा है और हमेशा रहेगा, जो कुछ हुआ है मैं उससे जूझ रही हूं और जल्द ही इससे जीत जाऊंगी.' श्रुति हासन वीडियो में काफी ज्यादा वर्कआउट कर रही हैं और खुद को फिट रखने के लिए अच्छी डाइट ले रही हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 में हो सकती है शाइनी आहूजा की एंट्री, इस वजह से खाई जेल की हवा
बता दें, पीसीओएस महिलाओं को होने वाली बीमारी है जो बच्चेदानी के आस-पास सूजन की परेशानी बढ़ाता है. श्रुति हासन ने साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है लेकिन बॉलीवुड में रॉकी, गब्बर इज बैक, वैलकम बैक, बहन होगी तेरी, तेवर, द पावर, लक, दिल तो बच्चा है जी, हिस्स, शमिताभ और रमैया वस्तावैया जैसी फिल्में की हैं. श्रुति हासन साउथ और बॉलीवुड के सुपरस्टार कमल हासन और एक्ट्रेस सारिका की बड़ी बेटी हैं.