Shraddha Kapoor Net Worth: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. श्रद्धा की आने वाली फिल्म का नाम ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) है जो 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का निर्देशन लव रंजन (Director Luv Ranjan) ने किया है और श्रद्धा के अपोजिट फिल्म में रणबीर कपूर (Actor Ranbir Kapoor) नजर आएंगे. श्रद्धा कपूर की पर्सनल लाइफ के बारे में बताएं तो वो काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं और करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. चलिए आपको उनकी लाइफस्टाइल और नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Top 10 Holi Bhajan in Hindi: होली पर हो जाएं भक्तिमय, ये रही सुपरहिट भजन की प्लेलिस्ट
श्रद्धा कपूर की नेटवर्थ कितनी है? (Shraddha Kapoor Net Worth)
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शक्ति कपूर (Actor Shakti Kapoor) की बेटी श्रद्धा कपूर ने साल 2010 में फिल्म तीन पत्ती से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन इन्हें कामयाबी साल 2013 में आई फिल्म आशिकी 2 (Aashiqui 2) से मिली. श्रद्धा कपूर ने अभी तक लगभग 17 फिल्में की हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता दूसरी एक्ट्रेसेस से बहुत ज्यादा है. श्रद्धा कपूर के इंस्टाग्राम पर 78.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं और इससे श्रद्धा हर महीने लाखों रुपये कमाती हैं.
View this post on Instagram
साल 2020 में श्रद्धा की फिल्म बागी 3 आई और उसके बाद श्रद्धा किसी फिल्म में नजर नहीं आईं लेकिन फिर भी उनकी नेट वर्थ 2022-23 में बढ़ी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा कपूर के पास इस समय 120 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. इसके अलावा वो एक फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लेती हैं.
View this post on Instagram
श्रद्धा कपूर की कमाई विज्ञापन और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा एक विज्ञापन के लिए 75 लाख से 1 करोड़ रुपये तक लेती हैं. श्रद्धा कपूर की मासिक आय 1 से 2 करोड़ है. श्रद्धा अपने माता-पिता के साथ लग्जरी लाइफ में रहती हैं जो जुहू में स्थित है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा का मड आइलैंड में एक बंगला भी है जिसकी कीमत 20 लाख रुपये बताई जाती है.
View this post on Instagram
श्रद्धा काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं और उनके पास कई महंगी कारों का कलेक्शन भी है. श्रद्धा कपूर ने कई सारी फिल्मों में काम किया है जिसमें बागी, साहो, एक विलेन, हाफ गर्लफ्रेंड, बागी 3, स्ट्रीट डांसर, स्त्री, भेड़िया, छिछोरे, एबीसीडी 2, हैदर जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं.
यह भी पढ़ें: Shraddha Kapoor Family: श्रद्धा कपूर के परिवार में कौन-कौन है? यहां जानें उनकी पूरी डिटेल्स