साउथ की फिल्में हिंदी में बनें और चलें भी ऐसा हर बार नहीं हो सकता. कुछ ऐसा ही हुआ जब साल 2017 में आई साउथ स्टार नानी की फिल्म मिडिल क्लास आई तो वो हिट रही और अब उसका हिंदी रीमेक ‘निकम्मा’ के रूप में बनी तो उसे कुछ खास पसंद नहीं किया गया. फिल्म में शिल्पा शेट्टी, (Shilpa Shetty) और अभिमन्यू दसानी (Abhimanyu Dasani) लीड रोल में नजर आए और पहले ही दिन फिल्म को कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. यहां बताते हैं कि फिल्म का रिव्यू कैसा रहा?

यह भी पढ़ें: रजनीकांत की ‘Jailer’ का पोस्टर हुआ रिलीज, फैंस के मन में आए ऐसे सवाल

नहीं चल पाया फिल्म निकम्मा का जादू?

फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है जिसमें एक निकम्मा लड़का आदि (अभिमन्यू दसानी) होता है जो अपने घर का बिगड़ैल लड़का होता है. जब भी उसे कुछ चाहिए होता है तो उसे आसानी से सबकुछ मिल जाता है लेकिन जब उसकी भाभी अवनी (शिल्पा शेट्टी) आती है तो उसकी अटेंशन छिन जाती है. आदि अपनी भाभी से परेशान होने लगता है और घर छोड़ने का फैसला लेता है.

भाभी से नफरत करने वाले आदि को हालात के कारण भाभी के साथ ही रहना पड़ता है जिसके बाद अवनी के प्रति उसका नजरिया बदल जाता है. इसके बाद कहानी ऐसा मोड़ लेती है जो दर्शकों को शायद पसंद नहीं आई. यहां हम आपको कुछ बड़ी वेबसाइट्स के मुताबिक रिव्यू बताते हैं-

यह भी पढ़ें: सारा अली खान ब्लैक ड्रेस में लगीं बेहद ग्लैमरस, कीमत सुन हैरान रह जाएंगे आप

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, ‘शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यू दसानी की फिल्म निकम्मा ने बहुत निराश किया. फिल्म कब बोरियत की तरफ चली जाती है ये आपको अच्छे से समझ आएगा.’

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, ‘शिल्पा शेट्टी का कमबैक आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है. पहले हंगामा-2 और अब निकम्मा….इसमें आपको क्या अच्छा लगा.’

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, ‘निकम्मा, समय और पैसा दोनों बर्बाद करती है.’

कोईमोई.कॉम के मुताबिक, ‘शिल्पा शेट्टी का ग्लैमर अब काम नहीं आता, फिल्म की कहानी में दम होना चाहिए.’

पिंकविला के मुताबिक, ‘दर्शकों को पसंद ना आने के पीछे फिल्म निकम्मा की कमजोर कहानी है.’