रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर शमशेरा का ट्रेलर (Shamshera Official Trailer) रिलीज हो गया है. यश राज फिल्म्स ने 24 जून को पीरियड एक्शन फिल्म का ट्रेलर जारी किया. इस फिल्म में रणबीर पहली बार डबल रोल में नजर आएंगे. ट्रेलर में रणबीर कपूर को संजय दत्त से भिड़ते देखा गया. फिल्म में वाणी कपूर मुख्य अदाकारा हैं.  22 जुलाई को इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा.

‘शमशेरा’ की कहानी काज़ा नाम के काल्पनिक शहर में दरशाई गई है. रणबीर कपूर एक डकैत की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने कबीले को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. संजय दत्त फिल्म के विलेन दरोगा शुद्ध सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. वाणी कपूर एक डांसर ‘सोना’ के रोल में हैं. 

यह भी पढ़ें: Shamshera: निर्दयी दारोगा के रोल में संजय दत्त, हिला देने वाला लुक जारी

ट्रेलर की शुरुआत में 1871 का समय दिखाया गया है और इसमें रणबीर कपूर को एक डकैत के रूप में दिखाया गया जो अमीरों से चोरी करता है. वाणी कपूर एक डांसर के रूप में एंट्री करती हैं और उन्हें ब्रिटिश शासन के खिलाफ बगावत न करने की चेतावनी देती हैं. एक क्रूर पुलिस वाले संजय दत्त को शमशेरा को काबू में करने के लिए काजा लाया जाता है. ट्रेलर के अंत में रणबीर डबल रोल में दिखते हैं

क्या शमशेरा की कहानी सच्ची है?

ट्रेलर आने के बाद ये चर्चा तेज है कि ये फिल्म किसकी है. क्या ये किसी सत्य घटना से जुड़ी है? इस बारे में खुद रणबीर कपूर ने एक बार बताया था. फिल्म के बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए रणबीर कपूर ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था- शमशेरा एक डाकू की कहानी नहीं है, बल्कि 1800s पर आधारित फिल्म है. यह एक डकैत जनजाति के बारे में है, जो अपने अधिकार और आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बिकिनी में दिखीं अनुराग कश्यप की बेटी Aaliyah, बोल्ड अंदाज देख फैंस हुए दीवाने

रणबीर कपूर ने इंटरव्यू में ये भी कहा था- मैंने जिस तरह की फिल्में की हैं, यह उससे काफी अलग और हटकर है. यह कम उम्र के प्रेमी लड़के का रोल नहीं हैं, जो मैंने अक्सर किए हैं. एक्टर ने इस पर कहा था- ये एक सच्ची हिंदी फिल्म है, जिसमें सब कुछ है- कॉमेडी, एक्शन, रोमांस, ड्रामा. सभी फिल्में जो मैं कर रहा हूं, वह सब उसी डायरेक्शन में हैं. हम इन सभी चीजों को फिल्म में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं.