Pathaan Box Office Worldwide Collection Day 25: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान रुकने का नाम ही नहीं ले रही. फिल्म को रिलीज हुए 25 दिन हो गए हैं और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 970 करोड़ हो चुका है. अब मेकर्स को चौथे वीकेंड का है जब इसका कलेक्शन सोमवार यानी 20 फरवरी को आएगा क्योंकि उम्मीद जताई जा रही है कि ये 1000 करोड़ को पार कर जाएगी. अभी आपको फिल्म पठान के 25वें दिन के बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Shehzada Opening Day Collection: कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा ने पहले दिन कितनी कमाई की? जानें

दुनियाभर में ‘पठान’ ने 25वें दिन कितनी कमाई की? (Pathaan Box Office Worldwide Collection)

फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने फिल्म पठान के लेटेस्ट कलेक्शन के बारे में बताया है.पठान जल्द ही रुकने वाली नहीं लगती है. पठान डे मनाते हुए मेकर्स ने इसके टिकट की कीमतों में कटौती कर दी है जिसका रिजल्ट जल्द ही देखने को मिलेगा. इसके साथ शहजादा और एंट मैन 3 भी सिनेमाघरों में चल रही है. चौथ हफ्ते के शुक्रवार को 2.20 करोड़ फिल्म ने कमाए जिसके बाद हिंदी में फिल्म ने 490.35 करोड़ की कमाई कर ली है, इसमें आज और कल बढ़ोत्तरी हो सकती है.

फिल्म पठान ने हिंदी+तमिल+तेलुगू में अब का कलेक्शन 508.10 करोड़ हो चुकी है. ये कलेक्शन फिल्म पठान के 24वें दिन का कलेक्शन है. 25वें दिन का कलेक्शन 6 से 7 करोड़ का कलेक्शन बताया जा रहा है. हालांकि इसका आधिकारिक ट्वीट नहीं आया है. फिल्म ने वर्लडवाइड कलेक्शन 470 करोड़ का किया है जो 23 दिनों का आंकड़ा है इसके 24वें और 25वें दिन का आंकड़ा आना बाकी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म पठान को रिलीज हुए लगभग 24 दिन हो चुके हैं.25 जनवरी को फिल्म रिलीज हुई. फिल्म में शाहरुख खान का जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिला जो बड़े पर्दे पर 4 सालों के बाद वापसी की है. फिल्म मं दीपिका पादुकोण के गलैमर के साथ उन्होंने एक्शन सीन भी किया है.फिल्म का निर्दशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है.