Seema Haider: सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चर्चाओं में है. हालांकि, अब उनके प्यार के साथ-साथ उनकी आर्थिक हालत भी चर्चाओं में आ गया है. सीमा और सचिन के परिवार की ओर से कहा गया था कि, काम-धंधे के लिए बाहर न जाने की वजह से अब उनके घर में खाने के लाले पड़ गए हैं. उनके घर की आर्थिक हालत खराब हो गई है.

Seema Haider और सचिन को काम करने का ऑफर

वहीं, ये खबर जब सामने आई तो उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी जिनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है, उन्होंने सीमा और सचिन की मदद करने का फैसला किया. अमित ने अपने फिल्म प्रोडक्शन हाउस ‘जानी फायर फॉक्स’ में बन रहे फिल्म में एक्टिंग करने का ऑफर सीमा और सचिन को किया है.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर एक ही दिन में होगी 4 दिग्गजों की लड़ाई कौन मारेगा बाजी!

अमित जानी ने हाल ही में मुंबई में जानी फायर फॉक्स’ नाम से एक फिल्म प्रोडेक्शन हाउस बनाया है. इस प्रोडक्शन आउस में अमित उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल साहू की हत्या पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम ‘अ टेलर मर्डर स्टोरी’ रखा गया है और ये नवंबर 2023 में रिलीज होनी है. अमित जानी ने सीमा और सचिन को ऑफर दिया कि यदि वे उनके प्रोडक्शन में काम करें, तो वह काम करने के एवज में कपल को पैसे भी देंगे.

यह भी पढ़ेंः Gadar 2 से पहले Sunny Deol की सीक्वल फिल्में अब तक रही है फ्लॉप!

हालांकि, अमित जानी ने अपनी तरफ से वीडियो जारी करते हुए कहा कि जिस तरीके से सीमा हैदर भारत में दाखिल हुई, उस तरीके के समर्थन में वो नहीं हैं. उन्होंने इसका विरोध भी किया था. मगर, अब जब मीडिया के माध्यम से खबर आ रही है कि उसके घर में खाने के लाले पड़े हुए हैं, दाने-दाने को मोहताज वो हैं, तो हमारा एक भारतीय होने के नाते फर्ज बनता है कि उनकी मदद की जाए. वहीं अमित जानी ने बताया कि सीमा हैदर के घर फिल्म के लिए मैसेज पहुंचाया था तब सीमा ने कहा था वह सोच कर बताएंगी लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया है.