Satish Kaushik Wish: कुछ दिनों पहले सतीश कौशिक जैसे दिग्गज एक्टर, डायरेक्टर व प्रोड्यूसर की अचानक हुई मौत ने हर किसी को सकते में डाल दिया. आपको बता दें कि उनकी अचानक हुई मौत से उनके परिवार वालों से लेकर फिल्म इंडस्ट्री व उनके फैंस को गहरा झटका लगा है. आपको बता दें की सतीश कौशिक जी पिछले कई सालों से अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स व प्लानिंग को लेकर खासा उत्साहित थे. हालांकि फिल्मों में एक्टिंग व डायरेक्शन के अलावा भी सतीश (Satish Kaushik Wish) अपने फैंस के लिए काफी कुछ खास चीजों की प्लानिंग में जुटे हुए थे. जो कि फिलहाल अब अधूरी रह गई हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि सतीश जी अपने फैंस के लिए क्या कुछ खास लाना चाह रहे थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं विकास मालू? जिनके फार्म हाउस पर सतीश कौशिक ने की थी पार्टी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक जी चाहते थे कि उनकी लाइफ जर्नी को किताब के पन्नों के रूप में प्रदर्शित किया जाए, जिसके लिए वह लगातार मेहनत और प्लानिंग कर रहे थे. आपको बता दें कि सतीश (Satish Kaushik Wish) काफी वक्त से अपनी ऑटोबायोग्राफी को लेकर काम कर रहे थे. हालांकि, उन्होंने अपनी इस इच्छा को बहुत ज्यादा लोगों से साझा नहीं किया था, लेकिन उन्होंने अपनी इस इच्छा को अपने कुछ खास करीबियों से जरूर शेयर किया था. रिपोर्ट्स की मानें, तो पिछले कुछ महीने से सतीश अपनी इस प्लानिंग को लेकर खासा एक्टिव नजर आ रहे थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं अनुभव सिंह बस्सी? जिन्होंने निभाया ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर कपूर के दोस्त का किरदार

सतीश कौशिक के भतीजे निशांत के मुताबिक, सतीश कौशिक की हार्दिक इच्छा थी कि वह अपनी ऑटोबायोग्राफी को लिखें. जिसमें वह अपने हरियाणा से लेकर मुंबई तक के सफर के साथ साथ अपने अनुभवों का खजाना और दिलचस्प कहानियों को शामिल करते हुए एक किताब लिखना चाहते थे. गौरतलब है कि वह अपनी कहानी लिख भी रहे थे. इसके अलावा वह किसी अच्छे राइटर के तलाश में भी थे. निशांत का कहना है कि दुर्भाग्यवश चाचा जी आज हमारे साथ नहीं है, लेकिन हम उनके इस ऑटोबायोग्राफी के सपने को जरूर साकार करेंगे और उनके इस सपने को और भी भव्य तरीके से लोगों के बीच लेकर आएंगे. उनके जिंदगी के संघर्ष लोगों को प्रेरित करने का काम करेंगे.