Satish Kaushik: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का निधन हो गया है. सतीश कौशिक के निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड में शोक की लहर है. वहीं, सतीश कौशिक के अजीज दोस्त एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट कर इस दुखद खबर की जानकारी दी है. अनुपम खेर ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है.
अनुपम खेर ने लिखा, ‘जानता हूं मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है! पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम । सतीश, तुम्हारे बिना जिंदगी फिर कभी पहले जैसी नहीं रहेगी।ओम् शांति!’
जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! 💔💔💔 pic.twitter.com/WC5Yutwvqc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023
सतीश कौशिक ने दो दिन मनाई होली फिर क्या हुआ
सतीश कौशिक को देखकर ऐसा नहीं लगा था कि वह इतनी जल्दी सभी को अलविदा कह देंगे. एक दिन पहले ही उन्होंने होली का त्योहार मनाया था. उन्होंने होली को लेकर फोटो भी ट्वीट किया था. जिसमें वह कई सितारों के साथ दिख रहे हैं. इसमें जावेद अख्तर, महिमा चौधरी, ऋचा चड्डा और अली फजल शामिल हैं. लेकिन अचानक सुबह खबर मिली की वह अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनकी मौत कैसे हुई इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है.
हालांकि, खबर सामने आ रही है कि, सतीश कौशिक ने 7 मार्च को मुंबई में शबाना आजमी के घर होली सेलिब्रेट किया था. इसके बाद वह 8 मार्च को दिल्ली अपने परिवार के साथ होली सेलिब्रेट किया. उन्होंने धमाकेदार पार्टी की. लेकिन पार्टी के दौरान ही उन्हें बेचैनी महशूस हुई. वह अस्पताल ले जाए जा रहे थे. लेकिन इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया. डॉक्टरों ने उनका इलाज किया उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें बचा नहीं सके. लेकिन आपको बता दें, उनकी मौत कैसे हुई इसकी जानकारी के लिए उनका पोस्टमार्ट्म कराया जाएगा.
सतीश कौशिक को साल 2021 में कोरोना महामारी की भी चपेट में आए थे. उस समय भी कौशिक अस्पताल में भर्ती थे. उस वक्त भी सारे फैन्स चिंतित हो गए थे.
सतीश कौशिक का आखिरी ट्वीट (Satish Kaushik Last Tweet)
Colourful Happy Fun #Holi party at Janki Kutir Juhu by @Javedakhtarjadu @babaazmi @AzmiShabana @tanviazmi.. met the newly wed beautiful couple @alifazal9 @RichaChadha.. wishing Happy Holi to everyone 🌹🌹🌹🌺🌺🌺🌺 #friendship #festival #Holi2023 #colors pic.twitter.com/pa6MqUKdku
— satish kaushik (@satishkaushik2) March 7, 2023
यह भी पढ़ेंःसतीश कौशिक से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
सतीश का जन्म 1956 में हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली से पूरी की. इसके बाद उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज में दाखिला लिया जहां से उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा किया. इसके बाद उनके अभिनय का सफर शुरू होता है. उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में एडमिशन ले लिया और पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई के लिए निकल पड़े. 1983 में बॉलीवुड में कदम रखने के बाद वो अपनी आखिरी सांस तक लोगों को हंसाते रहे.
यह भी पढ़ेंः Amitabh Bachchan Accident: अमिताभ बच्चन को कहां, कब और कैसे लगी चोट?
सतीश कौशिक को 1990 में राम लखन के लिए और 1997 में साजन चले ससुराल के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. सतीश कौशिक बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर, निर्देशक और निर्माता थे.