बॉलीवुड (Bollywood) के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’, कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ और तेलुगु की ‘मेजर’ ने इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी. बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जहां अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की धीमी शुरुआत रही तो वहीं, कमल हासन की विक्रम ने जबरदस्त कमाई की. अगर अदिवि शेष की मेजर की बात करें तो इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन बाकी दोनों फिल्मों से कम रहा. ये फिल्में अभी रिलीज ही हुई है, लेकिन कई फैंस के मन में ये सवाल भी आता है कि आखिर ये फिल्में किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और कब रिलीज होंगी. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप इन फिल्मों को कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे.

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट के लिए कौन सी एक्ट्रेस हैं स्टाइल आइकन? इन तीन लोगों का लिया नाम

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी मेजर

अदिवी शेष की फिल्म मेजर इस शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, मेजर के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं. इस फिल्म की टीम पहले ही ऐलान कर चुकी है कि फिल्म रिलीज होने के 60 दिन बाद इसे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. इससे हिसाब लगाया जाए तो ये फिल्म अगस्त के पहले हफ्ते में ओटीटी पर रिलीज हो जाएगी. हालांकि अभी डेट के बारे में कुछ नहीं बताया गया है.

यह भी पढ़ें: लौट रहे हैं टीवी के ये 7 रिएलिटी शोज, TRP में बेस्ट डेलीसोप को मिलेगी टक्कर

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी कमल हासन की विक्रम

कमल हासन की विक्रम बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. लोग इस फिल्म पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. कई फैंस इस फिल्म का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. विजय सेतुपति और फहद फासिल स्टारर विक्रम के सभी भाषाओं के राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने खरीद लिए हैं. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: सम्राट पृथ्वीराज समेत 2022 में इन फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही ओपनिंग?

अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज इस ओटीटी पर होगी रिलीज

अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे सिनेमा के साथ-साथ ओटीटी पर भी बुरी तरह से फ्लॉप रही. अब अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर और सोनू सूद की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को अमेजॉन प्राइम वीडियो ने खरीद लिया है. अगर इस फिल्म की ओटीटी रिलीज की बात करें तो ये 29 जुलाई 2022 के बाद कभी भी स्ट्रीम हो सकती है. अगर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है तो मेकर्स इसकी ओटीटी रिलीज डेट को आगे भी बढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: यामी गौतम ने फर्स्ट एनिवर्सरी पर शेयर किया ऐसा वीडियो, दिखी क्यूट बॉन्डिंग