Sameer Khakhar: इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ‘नुक्कड़’ और ‘सकर्स’ जैसे टीवी सीरियल हमेशा याद रहेंगे वहीं, इस धारावाहिकों के कलाकार समीर खाखर लोगों में अलग छाप छोड़ गए हैं. हालांकि, समीर खाखर अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनकी एक्टिंग को लोग हमेशा याद रखेंगे. समीर खाखर का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. बताया जाता है कि उनके शरीर के कई अंग काम करना बंद कर दिये थे. जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया. समीर खाखर का निधन इंटरटेनमेंट इंड्रस्ट्री के लिए बड़ा झटका है.

समीर खाखर ने सीरियल से पहचान मिली

समीर खाखर ने अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाई थी. उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. लेकिन उन्हें नुक्कड़ और सर्कस में एक्टिंग के लिए काफी जाना जाता है. यहीं से उन्हें असल पहचान मिली थी.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं Diva Shah? गौतम अडानी की होनेवाली छोटी बहू

परिवार में कौन

समीर खाखर के परिवार में उनकी पत्नी है. हालांकि, उनकी पत्नी लाइम लाइट से दूर रहती हैं. समीर खाखर हाल में कई एड में देखे गए थे. समीर खाखर का जन्म 9 अगस्त 1952 में हुआ था. समीर खाखर के परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. उनके बच्चों के बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. उनका परिवार भी लाइम लाइट से दूर रहते हैं. उनके भाई गणेश खाखर है. जिन्होंने समीर खाखर के निधन की बात मीडिया को बताई है.

हालांकि समीर खाखर काफी मशहूर थे. नुक्कड़ धारावाहिक में खोपड़ी के नाम से काफी पहचाना जाता है. उनकी शराबी की भूमिका के लिए उन्हें पहचाना जाता है.

यह भी पढ़ेंः Who Is Alanna Panday: कौन हैं Alanna Panday? अनन्या पांडे एंड फैमिली से है खास रिश्ता

आपको बता दें, समीर 90 के दशक में फिल्मों में जाना पहचाना चेहरा रहे हैं. उनको ‘रखवाला’, ‘दिलवाले’, ‘राजा बाबू’, ‘पुष्पक’, ‘शहंशाह’ जैसी कई फिल्मों में देखा गया. वहीं बात अगर टेलीविजन करियर की करें तो समीर ने ‘नुक्कड़’ से शुरुआत की और फिर उन्हें ‘सर्कस’ में भी रोल मिला. इन सबके अलावा ‘श्रीमान श्रीमती’ में भी समीर ने फिल्म निर्देशक और ‘संजीवनी’ में भी गुड्डू माथुर का रोल भी निभाया.