टीवी इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियों ने लोगों के दिलों में एक बेहद खास जगह बनाई है. ऐसी ही एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं राजश्री ठाकुर. आपने पॉपुलर टीवी शो ‘सात फेरे’ में सलोनी का किरदार निभाते हुए देखा होगा. राजश्री ठाकुर ने टीवी इंडस्ट्री में शानदार किरदार निभाया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस नाटक के द्वारा सांवली सलोनी सूरत वालीं राजश्री ठाकुर ने खूब अधिक लोकप्रियता हासिल की थी. राजश्री आज छोटे पर्दे से दूर हों, लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग के द्वारा लोगों के दिलों में हमेशा जगह बनाई है. राजश्री को फैन्स ने अधिक समय से देखा नहीं है. तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए उनकी कुछ वायरल हो रही लेटेस्ट फोटोज लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें: कहां हैं बजरंगी भाईजान की ‘मुन्नी’? लेटेस्ट तस्वीरें कर देंगी हैरान, देखें

इस नई फोटो में राजश्री ठाकुर को लाइट स्काई ब्लू कलर के ड्रेस में देखा जा सकता है. स्लीवलेस ड्रेस में राजश्री बहुत ज्यादा खूबसूरत दिख रही हैं. इस फोटो पर उनके फैंस के जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “आप बहुत सुंदर हैं मैडम”. तो एक अन्य यूजर ने लिखा “मुझे बस वो सादगी और मासूमियत पसंद थी” आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल क्रिसमस के अवसर पर राजश्री ने अपनी ये तस्वीरें फैन्स संग साझा की थीं.

यह भी पढ़ें: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ये कपल्स थे सबके फेवरेट, शादी के बाद नही चला रिश्ता

बता दें कि उन्होंने 2007 में अपने चाइल्डहुट फ्रेंड संजोत वैद्य से शादी की थी और 10 साल बाद मां बनी थी. उन्होंने 2 अगस्त 2017 को बेटी को जन्म दिया है. सात फेरे शो में आबे से पहले राजश्री पार्थो सेन-गुप्ता की इंडो-फ्रेंच फिल्म ‘हवा आने दे’ में नजर आई थीं. इसी फिल्म के कारण उनको सात फेरे में सलोनी का रोल मिला था. इस सीरियल के बाद राजश्री ‘कहो ना यार है’, ‘एक से बढ़कर एक’ जैसे रिएलिटी शोज में नजर आईं.

यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor Birthday: मां से कम खूबसूरत नहीं हैं जाह्नवी, देखें तस्वीरें

2009 के बाद राजश्री ने टीवी से लंबा ब्रेक लिया और 2013 के सीरियल ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’ में दिखाई दीं. राजश्री 2013 में सीरियल ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’ में महारानी जयवंता बाई के किरदार में लास्ट बार नजर आई थी. इंडस्ट्री में आने से पहले वो रेडियो स्टेशन में बतौर मराठी न्यूज रीडर काम करती थीं. उन्होंने एक इंडो फ्रेंच फिल्म की थी.

यह भी पढ़ें: Bollywood के ये 5 आइकॉनिक सीन हर कोई अपने जीवन में करना चाहता है रीक्रिएट