बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान के तहलका मचाने के बाद अब सलमान खान भी बैक टू बैक अपनी लाकर गदर मचाने वाले हैं. जी हां, सलमान खान की भी बैक टू बैक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. सलमान खान के फैंस भी इन फिल्मों (Salman Khan Upcoming Movies) का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि सलमान खान अपनी फिल्म एक्सप्रेस दिवाली से शुरु करने जा रहे हैं. दिवाली पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 आने जा रही है. इस फिल्म का टीजर देखकर दर्शकों में गजब का उत्साह है और वह सभी फिल्म देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. इसके बाद फिर सलमान खान की कई फिल्में कतार में लगी हुई हैं. तो चलिए जान लेते हैं.
1- टाइगर 3 (Tiger 3)
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 (Salman Khan Upcoming Movies) दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है. हालांकि इसकी अभी कोई निश्चित डेट नहीं बताई गई है, लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म 10 या 12 नवंबर को रिलीज कर दी जाएगी. वहीं आपको बता दें कि फिल्म में सलमान कैटरीना के अलावा इमरान हाशमी, शाहरुख खान और जूनियर एनटीआर भी नजर आ सकते हैं.
Aa raha hoon! #Tiger3 on Diwali 2023. Celebrate #Tiger3 with #YRF50 only at a big screen near you. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. #KatrinaKaif | #ManeeshSharma | @yrf pic.twitter.com/3bMBWyPVGm
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 2, 2023
2- प्रेम की शादी (Prem Ki Shadi)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म टाइगर 3 के बाद सलमान खान की फिल्म (Salman Khan Upcoming Movies) प्रेम की शादी भी आने वाली है. सूरज बड़जात्या की इस फिल्म में सलमान खान के साथ कृति खरबंदा, कीर्ति सुरेश, परिणीति चोपड़ा, भाग्यश्री आदि सेलिब्रिटीज़ नजर आ सकते हैं.
य़ह भी पढ़ेंः Box Office: सितंबर 2023 में क्या रहा बॉक्स ऑफिस का हाल, कितनी फिल्में हुई Hit कितने Flop
3- करण जौहर एक्शन एंटरटेनर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कतार में करण जौहर के साथ सलमान खान एक एक्शन एंटरटेनर भी लेकर आने वाले हैं. धर्मा प्रोडक्शन के अंडर बन रही इस फिल्म को विष्णवर्धन निर्देशित करने वाले हैं.
4- टाइगर वर्सेज पठान (Tiger Vs Pathan)
टाइगर 3 के बाद दर्शकों को सलमान खान की फिल्म टाइगर वर्सेज पठान का बेसब्री से इंतजार रहेगा. यह फिल्म बहुत ही बड़ी ब्लॉकबस्टर मानी जा रही है और उसके साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में टाइगर और पठान आमने सामने होते नजर आएंगे. इसलिए सलमान खान के साथ साथ शाहरुख के फैंस को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.