Tiger 3 Box Office Collection Day 8: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्में हमेशा सफल होती हैं. खासकर अगर दोनों टाइगर सीरीज में आते हैं तो छा जाते हैं. उनकी जोड़ी को पसंद भी किया जाता है और इस दिवाली उनकी फिल्म टाइगर 3 आई जो सफल हो चुकी है. फिल्म की कमाई जारी है और अभी तक 300 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन हो चुका है. फिल्म टाइगर 3 ने भारत में भी अच्छी खासी कमाई कर ली है. फिल्म में सभी के काम को सराहा जा रहा है और शाहरुख खान का कैमियो जबरदस्त बताया गया है. तो चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Happy Mens Day Wish 2023: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस? भेजें इस दिन की शुभकामनाएं
फिल्म टाइगर 3 ने अभी तक कितनी कमाई की? (Tiger 3 Box Office Collection Day 8)
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर आ चुकी है. फिल्म टाइगर 3 का इंतजार काफी समय से लोगों को था लेकिन दिवाली के दिन रिलीज होने के कारण उसका असर ओपनिंग कलेक्शन पर पड़ेगा. Sacnilk के अनुसार, फिल्म टाइगर 3 पहले दिन 44.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 59.25 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने तीसरे दिन 44.03 की कमाई की है. फिल्म ने चौथे दिन 21.01 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने पांचवे दिन 9.68 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने छठवें दिन 13.44 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने सातवें दिन 17.58 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने आठवें दिन 2.38 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने 8 दिनों में 202.86 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म वर्ल्डवाइड भी अच्छी कमाई कर रही है और अभी इसे छुट्टी का पूरा फायदा छठ पूजा में भी मिलने वाला है.
यह भी पढ़ें: Top 5 Most Viewed Indian Trailers: यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले 5 भारतीय वीडियो, देखें लिस्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2012 में YRF SPY Universe की पहली फिल्म एक था टाइगर रिलीज हुई थी. इसके बाद साल 2017 में टाइगर जिंदा है रिलीज हुई थी, साल 2019 में फिल्म वॉर रिलीज हुई थी और साल 2023 में फिल्म पठान आई और ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं. आदित्य चोपड़ा की ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 3 से 4 हजार के आस-पास की कमाई कर चुकी है और ये इंडस्ट्री के लिए बड़ी बात है. फिल्म को 10 में से 8 आईएमडीबी रेटिंग मिली है और इसे फिल्मी समीक्षक अच्छे स्टार्स भी दे रहे हैं. अब फिल्म वीकेंड पर क्या कमाई करती है इसके लिए आपको एक हफ्ते इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें: ‘Animal’ से पहले Burj Khalifa पर बॉलीवुड की ये फिल्में छाईं, देखें पूरी लिस्ट