Tiger 3 Box Office Collection Day 10: बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म को दिवाली और छठ की छुट्टियों का पूरा फायदा मिला है. फिल्म टाइगर 3 की कहानी एक बार फिर लोगों को पसंद आई वहीं इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) का विलेन वाला अवतार लोगों को हैरान कर गया. फिल्म टाइगर 3 अपनी लागत निकालने के बाद अब प्रॉफिट वाला कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म को सलमान और शाहरुख खान के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं जिसका रिजल्ट सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. चलिए आपको फिल्म के अब तक के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: T20 Series IND vs AUS: टी20 में ऑस्ट्रेलिया और भारत का पूरा शेड्यूल क्या है? जानें टीम में कौन-कौन है

फिल्म टाइगर 3 ने अब तक कितनी कमाई की? (Tiger 3 Box Office Collection Day 10)

मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर आ चुकी है. फिल्म टाइगर 3 का इंतजार काफी समय से लोगों को था लेकिन दिवाली के दिन रिलीज होने के कारण उसका असर ओपनिंग कलेक्शन पर पड़ेगा. Sacnilk के अनुसार, फिल्म टाइगर 3 पहले दिन 44.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 59.25 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने तीसरे दिन 44.03 की कमाई की है. फिल्म ने चौथे दिन 21.01 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने पांचवे दिन 9.68 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने छठवें दिन 13.44 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने सातवें दिन 17.58 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने आठवें दिन 10.05 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने 9वें दिन 1.42 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने 10वें दिन 1.43 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने 10 दिनों में 238.51 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म वर्ल्डवाइड भी अच्छी कमाई कर रही है और इसे दिवाली, छठ पूजा का भरपूर फायदा मिला है.

यह भी पढ़ें: UDISE Code क्या होता है? यहां पाएं इससे जुड़ी पूरी जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2012 में YRF SPY Universe की पहली फिल्म एक था टाइगर रिलीज हुई थी. इसके बाद साल 2017 में टाइगर जिंदा है रिलीज हुई थी, साल 2019 में फिल्म वॉर रिलीज हुई थी और साल 2023 में फिल्म पठान आई और ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं. आदित्य चोपड़ा की ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 3 से 4 हजार के आस-पास की कमाई कर चुकी है और ये इंडस्ट्री के लिए बड़ी बात है. फिल्म को 10 में से 8 आईएमडीबी रेटिंग मिली है और इसे फिल्मी समीक्षक अच्छे स्टार्स भी दे रहे हैं. अब फिल्म वीकेंड पर क्या कमाई करती है इसके लिए आपको एक हफ्ते इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़ें: कौन हैं वीर दास? जिन्हें मिला बेस्ट कॉमेडियन का Emmy Awards 2023