Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 17: बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को रिलीज हुई. ईद पर रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. मगर इस फिल्म ने वो कमाल नहीं दिखाया है जो सलमान की पिछली ईद पर रिलीज हुई फिल्मों ने दिखाया था. फिल्म किसी का भाई किसी की जान में एक लंबी स्टारकास्ट है और इन सभी का फिल्म में अहम किरदार रहा ही है. चलिए आपको बता देते हैं कि फिल्म KKBKKJ ने 17वें दिन कितनी कमाई की है?
यह भी पढ़ें: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 16: फिल्म KKBKKJ ने 16वें दिन कितना कमाया? जानें कैसी है रफ्तार
फिल्म KKBKKJ ने अब तक कितना कमाया? (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 17)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने पहले दिन 13.5 करोड़, दूसरे दिन 25.75 करोड़, तीसरे दिन 26.61 करोड़, चौथे दिन 10.71 करोड़, पांचवे दिन 6.12 करोड़, छठवें दिन 4.5 करोड़, सातवें दिन 3.5 करोड़, आठवें दिन 2.35 करोड़, 9वें दिन 3.3 करोड़, 10वें दिन 4.35 करोड़, 11वें दिन 2.35 करोड़, 12वें दिन 1.3 करोड़, 13वें दिन 1.15 करोड़, 14वें दिन 1.1 करोड़, 15वें दिन 5 लाख, 16वें दिन 7 लाख और 17वें दिन 80 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म KKBKKJ ने 17 दिनों में 108.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ के ऊपर का कलेक्शन किया. फिल्म क्रिटिक्स को खास पसंद नहीं आई लेकिन फैंस के रिव्यू अच्छे मिले.
फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी फिल्म KKBKKJ को सलमान खान ने ही प्रोड्यूस किया है. फिल्म में शहनाज गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, पलक तिवारी, भूमिका चावला, वेंकटेश दग्गुबाती जैसे कलाकार नजर आए. फिल्म किसी का भाई किसी की जान के सामने ऐश्वर्या राय की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 भी सिनेमाघरों में चल रही है. सलमान की फिल्म से एक हफ्ते बाद रिलीज हुई ऐश्वर्या की फिल्म को उससे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
यह भी पढ़ें: Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 9: फिल्म ‘PS2’ की 9वें कितनी हुई कमाई? यहां जानें टोटल कलेक्शन