Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 16: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्में ईद पर धमाल मचाती हैं लेकिन इस बार वो चीजें देखने को मिलीं. साल 2009 से लेकर साल 2017 तक सलमान खान की ईद पर रिलीज हो चुकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा. लेकिन साल 2023 की ईद में आई सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने वो कमाल नहीं दिखाया. फिल्म ने ठीक-ठाक कलेक्शन कर लिया है लेकिन जो उम्मीद सलमान की फिल्म से थी वो अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. चलिए आपको फिल्म KKBKKJ के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Bholaa Box Office Collection Day 38: क्या फिल्म भोला ने छू लिया 100 करोड़ का आंकड़ा? यहां जानें 38वें दिन का कलेक्शन
फिल्म KKBKKJ ने 16वें दिन कितना कमाया? (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 16)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने पहले दिन 13.5 करोड़, दूसरे दिन 25.75 करोड़, तीसरे दिन 26.61 करोड़, चौथे दिन 10.71 करोड़, पांचवे दिन 6.12 करोड़, छठवें दिन 4.5 करोड़, सातवें दिन 3.5 करोड़, आठवें दिन 2.35 करोड़, 9वें दिन 3.3 करोड़, 10वें दिन 4.35 करोड़, 11वें दिन 2.35 करोड़, 12वें दिन 1.3 करोड़, 13वें दिन 1.15 करोड़, 14वें दिन 1.1 करोड़, 15वें दिन 5 लाख और 16वें दिन 7 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म KKBKKJ ने 16 दिनों में 107.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने 8 दिनों में वर्ल्डवाइड 151.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. अभी तो फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ के आस-पास हो चुका है. फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, वेंकटेश दग्गुबाती और जगपति बाबू मुख्य किरदार में नजर आए. वहीं मुख्य कलाकारों में कुछ नये सितारे भी शामिल हुए जिसमें शहनाज गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी जैसे नाम शामिल हैं. ये सभी किसी ना किसी प्रोफेशन में फेमस हैं लेकिन बॉलीवुड में उनकी यह पहली फिल्म है.
यह भी पढ़ें: Jawan Release Date: जवान फिल्म की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, इन 7 फिल्मों की बढ़ गई टेंशन!