Bigg Boss Host in all Languages: छोटे पर्दे का बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस साल 2006 में शुरू हुआ था. अमेरिकी रिएलिटी शो Big Brother से प्रेरित होकर भारत में बिग बॉस बनाया गया. सबसे पहले हिंदी भाषा में बिग बॉस आया लेकिन उसके बाद कई अलग-अलग भाषाओं में बिग बॉस शुरू किय गया. साल 2010 से बिग बॉस हिंदी को बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करते हैं. इनके अलावा दूसरी भाषाओं में बने बिग बॉस को भी कई बड़े सुपरस्टार्स होस्ट करते हैं. चलिए आपको बताते हैं उन सभी होस्ट के नाम और उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.

यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan and Sunny Deol Video:शाहरुख खान और सनी देओल का मिलन, जानें क्यों बन गए थे एक-दूसरे के दुश्मन!

बिग बॉस के सभी होस्ट की लिस्ट (Bigg Boss Host in all Languages)

Bigg Boss 17 जल्द ही शुरू होने वाला है और इसका इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं. सलमान खान ही इस बार भी होस्ट करेंगे और उन्हें होस्ट के रूप में लोग काफी पसंद करते हैं. बिग बॉस कई अलग-अलग भाषाओं में टेलीकास्ट होता है. बिग बॉस हिंदी के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़, तेलुगू और मराठी भाषाओं में बिग बॉस आता है. मगर इन शोज को कौन

बिग बॉस हिंदी (Bigg Boss Hindi)

साल 2006 में बिग बॉस हिंदी की शुरुआत हुई थी. इसके पहले सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था. इसके बाद अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, संजय दत्त, फरहा खान और उसके बाद से सलमान खान ने इसे होस्ट किया.

बिग बॉस मराठी (Bigg Boss Marathi)

बिग बॉस मराठी का चौथा सीजन हाल ही में खत्म हुआ है. इसके 4 सीजन आ चुके हैं और इन सीजन्स में सचिन खेडेकर और महेश मांजेरकर ने अलग अलग सीजन्स को होस्ट किया है.

बिग बॉस मलायमल (Bigg Boss Malyalam)

बिग बॉस मलयालम के भी 4 सीजन हो चुके हैं. इसके होस्ट मलयालमय फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल हैं. मलयालम भाषा में प्रसारित होने वाले बिग बॉस को वहां के लोग काफी पसंद करते हैं.

बिग बॉस तेलुगू (Bigg Boss Telgu)

साल 2017 में बिग बॉस तेलुगू शुरू हुआ. इसे जूनियर एनटीआर ने पहले होस्ट किया था. इसके बाद नागार्जुन ने होस्ट किया.

बिग बॉस कन्नड़ (Bigg Boss Kannada)

बिग बॉस कन्नड़ साल 2013 में शुरू हुआ था. इसे किच्चा सुदीप होस्ट करते हैं और ये भी उस भाषा के लोग काफी पसंद करते हैं.

बिग बॉस तमिल (Bigg Boss Tamil)

बिग बॉस तमिल सीजन 6 शुरू हो चुका है. हर बार की तरह इसे सुपरस्टार कमल हासन ही होस्ट करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan और Suhana Khan की जोड़ी बड़े पर्दे पर मचाएगी धमाल